किआ सेल्टोस एक्स-लाइन से जुड़ी पांच खास बातों पर डालिए एक नजर
प्रकाशित: अगस्त 20, 2021 03:52 pm । भानु । किया सेल्टोस 2019-2023
- 4.4K Views
- Write a कमेंट
किआ मोटर्स ने एक टीजर जारी करते हुए इस बात की ओर इशारा दिया कि वो सेल्टोस एक्स लाइन को भारत में लॉन्च कर सकती है। ये इस कार का दूसरा लिमिटेड एडिशन होगा और इससे पहले कपनी ने पिछले साल इसका एनिवर्सरी एडिशन उतारा था। किआ सेल्टोस एक्स-लाइन की क्या होगी खासियत इन 5 पॉइन्ट्स के जरिए डालिए नजर:
सेल्टोस एक्स लाइन कॉन्सेप्ट जैसा होगा डिजाइन
ऑटो एक्सपो 2020 में किआ मोटर्स ने सेल्टोस एक्स-लाइन के कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस किया था। ये रेगुलर सेल्टोस का ही ज्यादा रग्ड वर्जन है। इसमें थोड़े अलग डिजाइन का फ्रंट बंपर और स्किड प्लेट दिए गए हैं। साथ ही इसमें ग्लॉस ब्लैक बॉडी क्लैडिंग और फ्रंट ग्रिल पर डार्क ट्रीटमेंट,क्रोम सराउंड और क्र्रोम स्ट्रिप कनेक्टिंग टेललैंप्स जैसे एलिमेंट्स नजर आएंगे।
![](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
![](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
इसमें ब्लैक कलर के अलॉय व्हील्स भी देखे गए है जिनपर 'सेल्टोस' की लैटरिंग दी गई है और गाड़ी पर कहीं कहीं एक्स-लाइन की बैजिंग भी दी गई है। किआ ने इसकी फ्रंट और रियर हबकैप्स पर ऑरेन्ज कलर की हाइलाइटिंग भी की है। माना जा सकता है कि ये सभी एलिमेंट्स एक्स लाइन के प्रोडक्शन मॉडल्स में दिए जा सकते हैं।
इंटीरियर
किआ ने एक्स लाइन के इंटीरियर से पर्दा नहीं उठाया है मगर माना जा रहा है कि इसमें डार्क कलर की थीम नजर आ सकती है। सेल्टोस एक्स-लाइन रेगुलर मॉडल के टॉप वेरिएंट पर बेस्ड हो सकती है जिसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग और एक हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स नजर आ सकते हैं। इसके अलावा इस नई कार में पावर्ड ड्राइवर सीट और 8 स्पीकरों वाला बोस साउंड सिस्टम भी दिया जा सकता है।
सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
इंजन
किआ सेल्टोस एक्स लाइन वेरिएंट में दो तरह के इंजन 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी जा सकती है। इसके पेट्रोल इंजन का आउटपुट 140 पीएस और 242 एनएम होगा जबकि इसका डीजल इंजन 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क आउटपुट देगा। कंपनी इसमें पेट्रोल इंजन के साथ 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस दे सकती है वहीं डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के ऑप्शंस रखे जा सकते हैं।
कब होगी लॉन्च?
22 अगस्त को किआ सेल्टोस को भारत में लॉन्च हुए दो साल हो जाएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि इसी दिन कंपनी इसका ये स्पेशल एडिशन उतार सकती है।
क्या होगी कीमत ?
एक्स लाइन वेरिएंट्स की प्राइस रेगुलर सेल्टोस से थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है। अभी किआ सेल्टोस की प्राइस 9.95 लाख रुपये से लेकर 17.65 लाख रुपये के बीच है। किआ की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला स्कोडा कुशाक,हुंडई क्रेटा,रेनो डस्टर और अपकमिंग फोक्सवैगन टाइगन और एमजी एस्टर से होगा।