• English
  • Login / Register

ये हैं भारत के टॉप 5 ड्राइव-इन मूवी थिएटर जहां खुली हवा में ले सकते हैं फिल्मों का मजा

प्रकाशित: नवंबर 09, 2021 07:40 pm । सोनू

  • 951 Views
  • Write a कमेंट

कार ऑनर्स के लिए पेक्ड सिनेमा हॉल में मूवी देखने से यह ज्यादा सेफ हो सकता है।

Top 5 Drive-in Movie Theatres In India To Enjoy Open Air Cinema Experience

हाल ही में रिलायंस ने मुंबई में जियो वर्ल्ड ड्राइव नाम से भारत का सबसे बड़ा रूफटॉप ड्राइव-इन-थिएटर खोला है। ड्राइव-इन सिनेमा की शुरूआत 1920 में अमेरिका से शुरू हुई थी जहां लोग आउटडोर स्पेस में बंपर-टू-बंपर पार्क गाड़ियों में साइलेंट मूवीज देखते थे। भारत में यह कॉन्सेप्ट अभी कोरोना महामारी के बाद ज्यादा चर्चा में आया है, क्योंकि अब लोग भीड़भाड़ से दूर और सेफ रहना ज्यादा पसंद करने लगे हैं। यहां हमने भारत के सभी ड्राइव-इन थिएटर की लिस्ट जारी की है जिन पर आप भी डालिए एक नज़रः-

मुंबई: मेसन पीवीआर ड्राइव-इन थिएटर, बांद्रा कुरला कॉम्पलेक्स

मैप लोकेशन

रिलायंस का जियो वर्ल्ड ड्राइव रूफटॉप ड्राइव-इन थिएटर मुंबई में खुला है। यह भारत का सबसे बड़ा ड्राइव-इन सिनेमा है जिसकी कैपेसिटी 290 कारों की है। यह 17.5 एकड़ एरिया से ज्यादा जगह में फेला है जहां शॉपिंग कॉम्पलेक्स और रेस्टोरेंट्स भी हैं। इस थिएटर में 10 मीटर ऊंची और 24 मीटर चौड़ी स्क्रीन लगी है जहां आप खुली हवा में अपनी कार में बैठकर फिल्म देख सकते हैं। एक एसयूवी के लिए सिंगल टिकट की कॉस्ट 2,000 रुपये तक पड़ती है। 

भोपाल: होटल लेक व्यू अशोक, श्यामाला हिल्स

मैप लोकेशन

Top 5 Drive-in Movie Theatres In India To Enjoy Open Air Cinema Experience

यह ड्राइव-इन सिनेमा 2021 की शुरूआत में शुरू हुआ था। यहां पर हाल ही में इंडिया और पाकिस्तान के बीच हुए टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच का भी ब्रोडकास्ट हुआ। इस थिएटर में 30 फीट ऊंची वॉल पर प्रोजेक्टर स्क्रीन लगी है और यहां 80 कारें व 50 टू-व्हीलर एक टाइम में आ सकते हैं। इस थिएटर में आप अपनी कार में फूड डिलीवरी भी ले सकते हैं। 

मुंबई और अन्य शहर: सनसेट सिनेमा, क्लब ड्राइव-इन सिनेमाज

मैप लोकेशन

Top 5 Drive-in Movie Theatres In India To Enjoy Open Air Cinema Experience

इस ड्राइव-इन थिएटर में एक समय में 20-30 कारें आ सकती हैं और यहां फुड व बेवरेज सर्विस भी मिल रही है। अपकमिंग स्क्रीनिंग के लिए आप इनकी वेबसाइट या फेसबुक पेक पर इनके इवेंट की जानकारी पा सकते हैं। सनसेट सिनेमा क्लब (एससीसी) ने गुरुग्राम (मैप), अहमदाबाद (मैप) और चंडीगढ़ (मैप) में भी ड्राइव-इन थिएटर खोल रखा है।

चेन्नई: प्राथना बीच, इंजमबक्कम

मैप लोकेशन

प्राथना बीच ड्राइव-इन थिएटर में आप समुद्र के आगे मूवी देख सकते हैं! यहां केवल इवनिंग और रात्रि (दिन में दो शो) के समय ही स्क्रीनिंग होती है। यह 4500 स्कवायर फीट एरिया में फैला है जहां कॉन्क्रीट स्क्रीन लगी है। अगर आपके पास कार नहीं है तो यहां आपके लिए रूफटॉप गैलरी भी है, जहां स्नेक्स काउंटर के साथ सीटें भी लगी हैं।

बेंगलुरु: टिंबर थिएटर, गोदरेज रॉयल वुड्स

मैप लोकेशन

Top 5 Drive-in Movie Theatres In India To Enjoy Open Air Cinema Experience

बेंगलुरु का यह ओपन-एयर थिएटर कभी-कभी ड्राइव-इन मूवी स्क्रीनिंग भी आयोजित करता है। यहां लगभग 17 कारों का स्पेस है। फिल्म देखने आने वालों की सुरक्षा के लिए यहां कोविड सावधानियों का पालन किया जाता है।

यह भी पढ़ें : दीपा मलिक ने वीडियो शेयर कर दिखाया कैसा है उनको दिया गया महिंद्रा एक्सयूवी700 का व्हीलचेयर एसेसिबल वर्जन

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience