7 अगस्त को कर्व ईवी के साथ टाटा मोटर्स चार्ज पॉइन्ट एग्रीगेटर एप को भी करेगी लॉन्च
प्रकाशित: अगस्त 06, 2024 05:51 pm । भानु । टाटा कर्व ईवी
- 540 Views
- Write a कमेंट
इलेक्ट्रिक व्हीकल चलाने वालों की सबसे बड़ी चिंता उसकी रेंज को लेकर होती है जिससे उन्हें लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जाने से पहले काफी सोचना पड़ता है। ऐसे में इस मुश्किल से निपटने के लिए टाटा मोटर्स नई “चार्ज पॉइन्ट एग्रीगेटर” एप लेकर आ रही है जिसे 7 अगस्त के दिन नई टाटा कर्व ईवी के साथ साथ लॉन्च किया जाएगा। इससे ईवी ओनर्स पूरे देश में आसानी से निकवर्ती चार्जिंग स्टेशन खोज सकेंगे। टाटा मोटर्स की इस नई एप के बारे ज्यादा जानकारी आपको मिलेगी आगे:
इस एप के जरिए यूजर्स चार्जर्स और उनका रियल टाइम स्टेटस देख सकेंगेे। यदि चार्जर उपलब्ध होगा तो ये आपको उसकी लोकेशन और डायरेक्शन की जानकारी देगी। इसके अलावा आप चार्जर के टाइप को फिल्टर करके भी देख सकेंगे।
इस एप पर देश में करीब 13,000 चार्जिंग पॉइन्ट्स का एसेस मिल सकेगा। इसके अलावा लॉन्ग ड्राइव को आसान बनाने के लिए आप व्हीकल की रेंज के हिसाब से ट्रिप प्लान कर सकेंगे। कुल मिलाकर टाटा की इस नई एप के जरिए आपकी ओवरऑल ईवी ओनरशिप बेहतर हो जाएगी।
अब जानिए टाटा कर्व ईवी के बारे में
टाटा कर्व ईवी को नेक्सन ईवी और अपकमिंग हैरियर ईवी के बीच पोजिशन किया जाएगा। टाटा ने फिलहाल कर्व ईवी के स्पेसिफिकेशन की जानकारी तो शेयर नहीं की है मगर माना जा रहा है कि इसमें 2 तरह के बैटरी पैक्स के ऑप्शंस मिलेंगे और इसकी क्लेम्ड रेंज 500 किलोमीटर होगी।
टाटा कर्व ईवी की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी, और अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी और मारुति ईवीएक्स से रहेगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful