Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा काइट का आॅफिशियल स्कैच जारी

प्रकाशित: नवंबर 16, 2015 05:06 pm । nabeel

भारतीय आॅटोमेकर कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी आने वाली नई हैचबैक कार काइट का आॅफिशियल स्कैच जारी किया है। टाटा काइट को इटली और यूनाईटेड किंगडम में स्थित टाटा के डिजायन स्टूडियों में बनाया गया है और इसे दुनियाभर में बेचा जाएगा। इस हैचबैक को 2016 के आॅटो एक्सपो में दिखाए जाने की संभावना है लेकिन उम्मीदों के विपरीत कंपनी ने इसका टीज़र वीडियो और स्कैच जारी कर दिया है। टाटा काइट की संभावित कीमत 3.5 से 5.5 लाख के बीच मानी जा रही है, वहीं इसका मुकाबला हैचबैक सेग्मेंट में मारूति सुजु़की सिलेरियो, वैगनआर, शेवरले बीट तथा हालही में लाॅन्च हुई मारूति बलेनो से होगा।

टाटा काइट हैचबैक और सेडान दोनों कैटेगिरी में उपलब्ध रहेगी। टाटा काइट को एक्स ओ प्लेटफाॅर्म के आधार पर बनाया गया है और इसका निर्माण शायद गुजरात में किया जाएगा। टीज़र में दिखाया गया है कि काइट के टेल लॅैम्प में कुछ बदलाव किया गया है इसमें ब्रेक लाइट को लेन्स सेक्शन के साथ रेखांकित किया गया है। वहीं हैडलैम्प क्लस्टर में ट्विन पोड डिजायन दिया गया है जोकि क्लस्टर से इंडीकेटर्स को अलग करता सा दिखाई देता है। टाटा ने हालही में बार्सीलोना के स्टार स्ट्राइकर फुटबाॅलर लियोनल मैसी को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है, वहीं एक टीज़र वीडियो भी जारी किया था जिसमें मैसी को खेलते हुए व वीडियो के आखिर में काइट के स्पेक्स को दिखाया गया था। कंपनी के अनुसार, यह टीज़र टाटा के विश्वस्तरीय अभियान का हिस्सा होगा जिसे दुनिया भर में टाटा ब्रांड की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए प्रसारित किया जाएगा।

अधिक पढ़ें :

टाटा काइट के आॅफिशियल वीडियो में पहली बार दिखे मैसी, जानिए फीचर्स

स्टार फुटबाॅलर लियोनल मैसी बने टाटा मोटर्स के ब्रांड एम्बेसडर

स्टार खिलाड़ी मैसी बनेंगे टाटा मोटर्स के ब्रांड एंबेसडर

n
द्वारा प्रकाशित

nabeel

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Tata Kite Hatch पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत