• English
  • Login / Register

टाटा हैरियर से कितनी बेहतर होगी ग्रेविटास एसयूवी, जानिए यहां

प्रकाशित: जुलाई 29, 2020 07:15 pm । भानुटाटा सफारी 2021-2023

  • 3.1K Views
  • Write a कमेंट

टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas) एकबार फिर से नजर आई है। अभी तक तो शायद इस एसयूवी को लॉन्च हो जाना चाहिए था मगर इसबार हमें ये फिर से टेस्टिंग के दौरान ही नजर आई है और ऐसा लगता है कि टाटा इसके कुछ पार्ट्स का एकबार फिर से परीक्षण कर रही है। टाटा मोटर्स (Tata Motors) के पोर्ट​फोलियो में अपकमिंग ग्रेविटास उसकी सबसे महंगी कार होगी और ये 5-सीटर हैरियर पर बेस्ड है। तो आईये जानते हैं दोनों कारों में होगा कितना अंतर:

मिलेगा कैप्टन सीट का फीचर

टाटा ग्रेविटास कंपनी की हैरियर एसयूवी का ही एक 7-सीटर वर्जन है जिसमें एक्स्ट्रा सीट्स के साथ थर्ड रो जोड़ी गई है। टाटा इसका एक 6-सीटर वर्जन भी उतार सकती है। इससे पहले यह एसयूवी कैप्टन सीट्स से लैस सेकंड रो के साथ नजर आ चुकी है। जिस तरह एमजी ने हेक्टर का पहले 6-सीटर वर्जन प्लस लॉन्च किया है ठीक उसी तरह टाटा भी हैरियर का 6-सीटर वर्जन पहले लॉन्च करते हुए बाद में 7-सीटर वर्जन ग्रेविटास को लॉन्च कर सकती है। 

यह भी पढ़ें: क्या एक एक्स्ट्रा सीट के लिए एमजी हेक्टर प्लस को लेना रहेगा बेहतर? जानिए यहां

क्या लॉन्च के साथ ही मिलने लग जाएगा पेट्रोल इंजन का  ऑप्शन?

जिस तरह अब ग्रेविटास को लॉन्च होने में समय लग रहा है उससे इस बात की उम्मीद काफी बढ़ जाती है कि ये लॉन्च के समय ही पेट्रोन इंजन में भी उपलब्ध होगी। टाटा इसके लिए डायरेक्ट इंजेक्शन से लैस 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन पर काम कर रही है जो कि ओमेगा एआरसी प्लेटफॉर्म पर तैयार दूसरी गाड़ियों में भी दिया जाएगा। ग्रेविटास में आने के बाद ये इंजन हैरियर में भी दिया जा सकता है। इसमें डीजल की तरह पेट्रोल इंजन के साथ भी  ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का  ऑप्शन रखा जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: मानसून के दौरान इलेक्ट्रिक कारें नहीं हैं सेफ, जानिए इस बात में कितनी है सच्चाई!

हैरियर से ज्यादा मिलेंगे फीचर्स

चूंकि ये अब टाटा की सबसे महंगी कार बनने जा रही है ऐसे में इसमें ढेर सारे फीचर्स की उम्मीद की जा सकती है। उम्मीद है कि कंपनी इसमें 8.8 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले से लैस अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम दे सकती है जिसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी मिलेगी। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक का फीचर भी मिल सकता है जो कि  ऑटो एक्सपो में शोकेस किए गए प्री प्रोडक्शन मॉडल में नजर आया था। इसमें पावर्ड टेलगेट, रियर डिस्क ब्रेक और क्रीम लैदर अपहोल्स्ट्री के साथ ड्यूल टोन इंटीरियर थीम जैसे फीचर्स की भी उम्मीद की जा सकती है। 

हैरियर से अलग होगी स्टाइलिंग

भले ही ग्रेविटास टाटा हैरियर का एक बड़ा वर्जन हो मगर,कंपनी ने इन दोनों को स्टाइलिंग के मोर्चे पर अलग रखने की कोशिश की है। सी-पिलर से देखें तो टाटा ग्रेविटास एकदम अलग नजर आती है। जिस तरह से एमजी ने हेक्टर के 6-सीटर वर्जन प्लस के फ्रंट को थोड़ी अलग स्टाइलिंग दी है वैसे ही टाटा भी हैरियर के इस 7-सीटर वर्जन के फ्रंट को थोड़ी अलग स्टाइलिंग देगी। 

क्या हो सकती है प्राइस?

ग्रेविटास में ज्यादा सीट्स और ज्यादा फीचर्स मिलेंगे, ऐसे में इसकी कीमत भी ज्यादा ही होगी। माना जा रहा है कि टाटा मोटर्स इस 7-सीटर एसयूवी की प्राइस रेगुलर हैरियर से 1 लाख रुपये ज्यादा रख सकती है। उदाहरण के तौर पर बता दें कि हैरियर के डीजल वेरिएंट्स की कीमत 13.69 लाख रुपये से शुरू होती है जो कि 20.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) तक पहुंचती है। 

यह भी पढ़ें: कारदेखो स्पेयर पार्ट्स एनालिसिस: कितनी मेंटेनेंस मांगती है आपकी पसंदीदा कार और स्पेयर पार्ट्स पर आता है कितना खर्च, जानिए यहां

was this article helpful ?

टाटा सफारी 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience