टाटा कर्व ईवी डीलरशिप्स पर पहुंचना हुई शुरू, 7 अगस्त को होगी लॉन्च
प्रकाशित: अगस्त 06, 2024 07:19 pm । भानु । टाटा कर्व ईवी
- 658 Views
- Write a कमेंट
टाटा की पहली एसयूवी कूपे कर्व ईवी से ऑफलाइन बुकिंग के साथ पर्दा उठाया गया है और कुछ डीलरशिप्स पर बुकिंग शुरू कर दी गई है। कर्व ईवी को 7 अगस्त के दिन लॉन्च किया जाएगा और इस कार के डिजाइन और फीचर्स से जुड़े काफी टीजर्स सामने आ चुके हैं। अब टाटा कर्व ईवी का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें पहली बार इसमें दिए गए फीचर्स की झलक देखने को मिल रही है। क्या कुछ नजर आया इस वीडियो मेंं ये आप जानेंगे आगे:
क्या दिखा इस वीडियो में?
इस वीडियो में इसके फीचर्स की झलक देखने को मिल रही है जिनमें 10.25 इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ यूजर इंटरफेस नजर आ रहा है जो नेक्सन और पंच ईवी में भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें 12.3 इंच टचस्क्रीन और पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्र्रिक टेलगेट को भी देखा जा सकता हैं।
कर्व ईवी के एक्सटीरियर में ब्लू कलर भी देखा जा सकता है जो शोकेसिंग में भी नजर आया था। इसमें स्लोपिंग रूफलाइन,ब्लैंक्ड ऑफ फ्रंट ग्रिल,टाटा हैरियर से इंस्पायर्ड हेडलाइट्स और टाटा नेक्सन ईवी की तरह एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं। इसके साइड में 18 इंच के एयरोडायनैमिकली अलॉय व्हील्स और फ्लश डोर हैंडल्स दिए गए हैं।
अन्य चीजें
इसके अलावा नई कर्व ईवी में वेंटिलेटेड सीट्स और टच इनेब्ल्ड एसी पैनल दिया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक कार में ड्राइव मोड सलेक्टर और नेक्सन ईवी की तरह ऑटोमैटिक गियर शिफ्टर भी दिया जाएगा। सेफ्टी केे लिए इसमें 6 एयरबैग, और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर मिल सकते हैं। इसके अलावा लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, और लेन कीप असिस्ट जैसे फंक्शन मिलेंगे।
संभावित पावरट्रेन
टाटा ने अभी तक कर्व ईवी के बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर स्पेसिफिकेशन की जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें दो बैटरी पैक का विकल्प मिल सकता है और इसकी फुल चार्ज में रेंज करीब 500 किलोमीटर हो सकती है। टाटा कर्व ईवी में वी2एल (व्हीकल-टू-लोड) और वी2वी (व्हीकल-टू-व्हीकल) फंक्शनैलिटी मिल सकती है।
प्राइस और कंपेरिजन
टाटा कर्व ईवी की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला एमजी जेडएस ईवी, अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी और मारुति ईवीएक्स से रहेगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful