• English
  • Login / Register

टाटा कर्व ईवी के एक्सटीरियर पर इन 5 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

प्रकाशित: जुलाई 19, 2024 06:46 pm । भानुटाटा कर्व ईवी

  • 2.7K Views
  • Write a कमेंट

हाल ही में टाटा कर्व के प्रोडक्शन मॉडल के एक्सटीरियर से पर्दा उठाया गया है। कर्व ईवी भारत की पहली मास मार्केट इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे होगी जो कि कंपनी के नए ​एक्टि.ईवी प्लेटफॉर्म पर बनी है जिसपर टाटा पंच ईवी भी बनी है। आगे टाटा कर्व ईवी के एक्सटीरियर पर इन 5 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर:

फ्रंट 

कर्व ईवी का फ्रंट काफी हद तक टाटा नेक्सन ईवी जैसा है। इसमें सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स के साथ कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और वेलकम एंड गुडबाय एनिमेशंस और एलईडी फॉगलैंप्स के साथ ऑल एलईडी लाइटिंग सेटअप दिया गया है। इसकी हेडलाइट की हाउसिंग और बंपर का डिजाइन भी नेक्सन ईवी जैसा है। 

साइड

साइड प्रोफाइल की बात करें तो कर्व ईवी में इसके आईसीई वर्जन की तरह कूपे रूफलाइन दी गई है। इसमें फ्लश स्टाइल डोर हैंडल्स और ईवी स्पेसिफिक एयरोडायनैमिकली स्टाइल्ड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा यहां व्हील आर्क के चारो ओर ग्लॉस ब्लैक क्लैडिंग दी गई है। 

इसके अलावा इसमें ब्लैक कलर के आउटसाइड रियर व्यू मिरर दिए गए हैं। वहीं ओआरवीएम के लोअर पोर्शप में बल्ज दिया गया हे जिससे ये कंफर्म हो रहा है कि इसमें 360 डिग्री कैमरा दिया जाएगा। 

रियर 

बैक पोर्शन की बात करें तो नई टाटा कर्व इलेक्ट्रिक कार में कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स और सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स एवं वेलकम और गुडबाय के एनिमेशन दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ब्लैक कलर का इंटीग्रेटेड रूफ स्पॉयलर भी दिया गया है। साथ ही कर्व ईवी के रियर बंपर भी ब्लैक ट्रीटमेंट और उसके नीचे सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। 

संभावित पावरट्रेन और दावाकत रेंज 

कर्व ईवी और कर्व के पावरट्रेन की ऑफिशियल जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि हमारा मानना है कि ईवी वर्जन में दो बैटरी पैक की चॉइस मिल सकती है और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज करीब 500 किलोमीटर होगी। नेक्सन ईवी की तरह इसमें भी व्हीकल टू लोड और व्हीकल टू व्हीकल फंक्शन दिया जाएगा।

संभावित लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन

टाटा कर्व ईवी को 7 अगस्त के दिन लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी, और अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवीमारुति सुजुकी ईवीएक्स से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा कर्व ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा कर्व ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience