टाटा कर्व ईवी क्रिएटिव फोटो गैलरीः इस इलेक्ट्रिक कार के बेस मॉडल में क्या मिलता है खास, जानिए यहां
प्रकाशित: अगस्त 14, 2024 03:04 pm । सोनू । टाटा कर्व ईवी
- 268 Views
- Write a कमेंट
एंट्री-लेवल वेरिएंट होने के बावजूद टाटा कर्व ईवी क्रिएटिव में 7-इंच टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक एसी, और वी2वी व वी2एल चार्जिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं
टाटा कर्व ईवी भारत में लॉन्च हो चुकी है और यह देश की पहली मास मार्केट इलेक्ट्रिक एसयूवी-कूपे कार है। इसे तीन वेरिएंटः क्रिएटिव, अकंप्लिश्ड, और एम्पावर्ड प्लस में पेश किया गया है। यहां हम तस्वीरों के जरिए क्रिएटिव वेरिएंट के बारे में जानेंगे जिसकी कीमत 17.49 लाख रुपये है।
आगे का डिजाइन
कर्व ईवी क्रिएटिव एंट्री-लेवल वेरिएंट में टॉप मॉडल्स जैसी एलईडी डीआरएल और एलईडी हेडलाइट दी गई है। हालांकि इस वेरिएंट में इन डीआरएल में वेलकम और गुडबाय एनिमेशन, सिक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर, और स्मार्ट चार्जिंग इंडिकेटर का अभाव है। इसके अलावा इसमें फ्रंट फॉग लैंप्स का भी अभाव है। इसका बाकी का डिजाइन कर्व ईवी के टॉप लाइन वेरिएंट्स जैसा है।
साइड प्रोफाइल
कर्व ईवी एंट्री-लेवल वेरिएंट के साइड में सबसे बड़े अंतर के तौर पर छोटे 17-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो टाटा नेक्सन ईवी से लिए गए हैं। अलॉय व्हील को छोड़कर बाकी डिजाइन जैसे ग्लोस ब्लैक क्लेडिंग और फ्लश टाइप डोर हैंडल, और फ्रंट फेंडर पर ‘.ईवी’ बैजिंग टॉप मॉडल्स जैसी है।
पीछे का डिजाइन
क्रिएटिव वेरिएंट में पीछे की तरफ कनेक्टेड टेल लाइट का अभाव है, हालांकि इसमें एलईडी टेल लाइट दी गई है। इसके टेलगेट पर ब्लैक कलर में कर्व ईवी बैजिंग दी गई है। इसमें पावर टेलगेट नहीं दिया गया है।
नोटः यहां क्रिएटिव वेरिएंट के लिए दिखाई गई फोटो में कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट नजर आ रही है। ध्यान दें कि यह फीचर इस एसयूवी-कूपे के मिड वेरिएंट अकंप्लिश्ड से मिलता है।
यह भी पढ़ें: टाटा कर्व ईवी के किस वेरिएंट में दिया गया है कौनसा पावरट्रेन, जानिए यहां
केबिन
टाटा कर्व.ईवी क्रिएटिव वेरिएंट में ब्लैक और ब्लू इंटीरियर थीम के साथ ब्लू फेब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके स्टीयरिंग व्हील पर लेदरेट अपहोल्स्ट्री नहीं दी गई है, और इस वेरिएंट में एम्बिएंट लाइटिंग का भी अभाव है। कर्व ईवी क्रिएटिव में रियर सीटों पर सेंटर आर्मरेस्ट नहीं दिया गया है।
कर्व ईवी बेस मॉडल के फीचर की बात करें तो इसमें छोटी 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल, कई रिजनरेशन मोड के लिए पेडल शिफ्टर, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे फीचर भी दिए गए हैं। एंट्री-लेवल वेरिएंट होने के बावजूद कर्व ईवी में वी2एल (व्हीकल-टू-लोड) और वी2वी (व्हीकल-टू-लोड) चार्जिंग फंक्शनैलिटी भी मिलती है।
कर्व इलेक्ट्रिक कार के इस वेरिएंट में पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
बैटरी और रेंज
टाटा कर्व ईवी बेस मॉडल में केवल 45 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक मिलता है जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैः
वेरिएंट |
कर्व.ईवी 45 (मिडियम रेंज) |
बैटरी पैक |
45 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या |
1 |
पावर |
150 पीएस |
टॉर्क |
215 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी) |
502 किलोमीटर |
कर्व ईवी क्रिएटिव में तीन ड्राइविंग मोडः ईको, सिटी और स्पोर्ट दिए गए हैं। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ड्राइविंग मोड के हिसाब से इसकी रेंज अलग-अलग हो सकती है।
कंपेरिजन
टाटा कर्व ईवी का मुकाबला एमजी जेडएस ईवी से है। इसके अलावा इसकी टक्टर अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी और मारुति ईवीएक्स से भी रहेगी।
यह भी देखेंः टाटा कर्व ईवी ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful