• English
    • Login / Register

    टाटा कर्व ईवी अकंप्ल्श्डि प्लस एस वेरिएंट पर इन 10 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

    प्रकाशित: अगस्त 18, 2024 07:06 pm । भानुटाटा कर्व ईवी

    • 2.7K Views
    • Write a कमेंट

    Tata Curvv EV Accomplished Plus S Variant

    टाटा कर्व ईवी की बुकिंग शुरू की जा चुकी है और इसकी डिलीवरी 23 अगस्त से दी जानी शुरू होगी। टाटा ने अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे को तीन वेरिएंट्स: क्रि​एटिव,अकंप्ल्श्डि और एम्पावर्ड प्लस में पेश किया है। इसके हर वेरिएंट्स के सब-वेरिएंट्स भी मौजूद हैं जिसके अकंप्ल्श्डि वेरिएंट के सब मिड वेरिएंट अकंप्ल्श्डि प्लस एस पर हमनें फोकस रखा है। इस वेरिएंट के एक्सटीरियर और इंटीरियर पर इन तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर:

    Tata Curvv EV Accomplished Plus S Front

    इसका फ्रंट प्रोफाइल अकंप्ल्श्डि वेरिएंट जैसा ही नजर आता है और इसमें ऑटो एलईडी हेडलाइट्स दी गई है। इसके अलावा इसमें पार्किंग सेंसर्स और फ्रंट कैमरा भी दिया गया है क्योंकि स वेरिएंट में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा सेटअप दिया गया है। सेफ्टी के लिए इस वेरिएंट से ही रेन ​सेंसिंग वाइपर्स मिलना शुरू होते हैं। 

    Tata Curvv EV Accomplished Plus S Side

    इस वेरिएंट के साइड पोर्शन में ओआरवीएम्स पर टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं जो अकंप्ल्श्डि वेरिएंट के मुकाबले एक एडिशनल फीचर है। इसके अलावा इसमें अकंप्ल्श्डि वेरिएंट की तरह ही 17 इंच के एयरोडायनैमिकली डिजाइन्ड अलॉय व्हील्स,फ्लश टाइप डोर हैंडल्स और क्लैडिंग दी गई है। 

    Tata Curvv EV Accomplished Plus S Roof
    Tata Curvv EV Accomplished Plus S Interior

    कर्व ईवी में दिए गए हर कलर ऑप्शन के साथ ब्लैक रूफ दी गई है। इसके अलावा कर्व ईवी में अकंप्ल्श्डि वेरिएंट से ही पैनोरमिक सनरूफ मिलना शुरू होती है। 

    Tata Curvv EV Accomplished Plus S Rear

    बैक पोर्शन की बात करें तो अकंप्ल्श्डि प्लस एस वेरिएंट में कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स और डिफॉगर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यहां स्पॉयलर,ड्युअल टोन बंपर और ब्लैक कलर में 'कर्व.ईवी'की ब्रांडिंग भी दी गई है। 

    टाटा कर्व ईवी अकंप्ल्श्डि प्लस एस इंटीरियर

    Tata Curvv EV Accomplished Plus S Interior

    कर्व इलेक्ट्रिक कार के इस वेरिएंट के इंटीरियर में बर्गंडी थीम वाले केबिन के साथ ड्युअल टोन डैशबोर्ड दिया गया है। इसमें दिया गया 4 स्पोक स्टीयरिंग व्हील लैदर रैप्ड है जिसके साथ टाटा का इल्युमिनेटेड लोगो भी दिया गया है। 

    Tata Curvv EV Accomplished Plus S Interior

    इस इलेक्ट्रिक कार के अकंप्ल्श्डि एस प्लस वेरिएंट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-स्पीकर सेटअप, जेबीएल साउंड मोड और एक वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा अकंप्ल्श्डि वेरिएंट के मुकाबले इस अकंप्ल्श्डि एस वेरिएंट में आर्केड.ईवी का फीचर भी दिया गया है जिसपर आप अमेजन प्राइम वीडियो और हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के वीडियो की स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आप कार में वीडियो गेम्स भी खेल सकते हैं। 

    Tata Curvv EV Accomplished Plus S Interior

    इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक एसी, ड्राइवर आर्मरेस्ट, और सेंटर कंसोल पर एक ड्राइव मोड सिलेक्टर का फीचर भी दिया गया है। 

    Tata Curvv EV Accomplished Plus S Interior

    इसकी रियर सीटों पर दो एडजस्टेबल हेडरेस्ट और सेंटर आर्मरेस्ट भी दिया गया है। साथ ही इसकी हर सीट पर 3 पॉइन्ट सीटबेल्ट्स भी दी गई है। 

    सेफ्टी के लिए इस वेरिएंट में छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और ऑटो-होल्ड फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

    पावरट्रेन

    टाटा कर्व ईवी अकंप्ल्श्डि एस प्लस वेरिएंट में 45 केडब्ल्यूएच और 55 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक्स के ऑप्शंस दिए गए हैं जिनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

    वेरिएंट

    कर्व.ईवी 45 (मिडियम रेंज)

    कर्व.ईवी 55 (लॉन्ग रेंज)

    बैटरी पैक

    45 केडब्ल्यूएच

    55 केडब्ल्यूएच

    इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

    1

    1

    पावर

    150 पीएस

    167 पीएस

    टॉर्क

    215 एनएम

    215 एनएम

    सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी)

    502 किलोमीटर

    585 किलोमीटर

    एमआईडीसी - मोडिफाई इंडियन ड्राइव साइकिल

    Tata Curvv EV Accomplished Plus S

    प्राइस एवं कंपेरिजन

    टाटा कर्व ईवी की कीमत 17.49 लाख रुपये से 21.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी, और अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवीमारुति ईवीएक्स से है।

    यह भी देखेंः टाटा कर्व ईवी ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    टाटा कर्व ईवी पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on टाटा कर्व ईवी

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience