टाटा कर्व ईवी अकंप्ल्श्डि प्लस एस वेरिएंट पर इन 10 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
प्रकाशित: अगस्त 18, 2024 07:06 pm । भानु । टाटा कर्व ईव ी
- 2.7K Views
- Write a कमेंट
टाटा कर्व ईवी की बुकिंग शुरू की जा चुकी है और इसकी डिलीवरी 23 अगस्त से दी जानी शुरू होगी। टाटा ने अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे को तीन वेरिएंट्स: क्रिएटिव,अकंप्ल्श्डि और एम्पावर्ड प्लस में पेश किया है। इसके हर वेरिएंट्स के सब-वेरिएंट्स भी मौजूद हैं जिसके अकंप्ल्श्डि वेरिएंट के सब मिड वेरिएंट अकंप्ल्श्डि प्लस एस पर हमनें फोकस रखा है। इस वेरिएंट के एक्सटीरियर और इंटीरियर पर इन तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर:
इसका फ्रंट प्रोफाइल अकंप्ल्श्डि वेरिएंट जैसा ही नजर आता है और इसमें ऑटो एलईडी हेडलाइट्स दी गई है। इसके अलावा इसमें पार्किंग सेंसर्स और फ्रंट कैमरा भी दिया गया है क्योंकि स वेरिएंट में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा सेटअप दिया गया है। सेफ्टी के लिए इस वेरिएंट से ही रेन सेंसिंग वाइपर्स मिलना शुरू होते हैं।
इस वेरिएंट के साइड पोर्शन में ओआरवीएम्स पर टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं जो अकंप्ल्श्डि वेरिएंट के मुकाबले एक एडिशनल फीचर है। इसके अलावा इसमें अकंप्ल्श्डि वेरिएंट की तरह ही 17 इंच के एयरोडायनैमिकली डिजाइन्ड अलॉय व्हील्स,फ्लश टाइप डोर हैंडल्स और क्लैडिंग दी गई है।
कर्व ईवी में दिए गए हर कलर ऑप्शन के साथ ब्लैक रूफ दी गई है। इसके अलावा कर्व ईवी में अकंप्ल्श्डि वेरिएंट से ही पैनोरमिक सनरूफ मिलना शुरू होती है।
बैक पोर्शन की बात करें तो अकंप्ल्श्डि प्लस एस वेरिएंट में कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स और डिफॉगर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यहां स्पॉयलर,ड्युअल टोन बंपर और ब्लैक कलर में 'कर्व.ईवी'की ब्रांडिंग भी दी गई है।
टाटा कर्व ईवी अकंप्ल्श्डि प्लस एस इंटीरियर
कर्व इलेक्ट्रिक कार के इस वेरिएंट के इंटीरियर में बर्गंडी थीम वाले केबिन के साथ ड्युअल टोन डैशबोर्ड दिया गया है। इसमें दिया गया 4 स्पोक स्टीयरिंग व्हील लैदर रैप्ड है जिसके साथ टाटा का इल्युमिनेटेड लोगो भी दिया गया है।
इस इलेक्ट्रिक कार के अकंप्ल्श्डि एस प्लस वेरिएंट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-स्पीकर सेटअप, जेबीएल साउंड मोड और एक वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा अकंप्ल्श्डि वेरिएंट के मुकाबले इस अकंप्ल्श्डि एस वेरिएंट में आर्केड.ईवी का फीचर भी दिया गया है जिसपर आप अमेजन प्राइम वीडियो और हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के वीडियो की स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आप कार में वीडियो गेम्स भी खेल सकते हैं।
इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक एसी, ड्राइवर आर्मरेस्ट, और सेंटर कंसोल पर एक ड्राइव मोड सिलेक्टर का फीचर भी दिया गया है।
इसकी रियर सीटों पर दो एडजस्टेबल हेडरेस्ट और सेंटर आर्मरेस्ट भी दिया गया है। साथ ही इसकी हर सीट पर 3 पॉइन्ट सीटबेल्ट्स भी दी गई है।
सेफ्टी के लिए इस वेरिएंट में छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और ऑटो-होल्ड फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन
टाटा कर्व ईवी अकंप्ल्श्डि एस प्लस वेरिएंट में 45 केडब्ल्यूएच और 55 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक्स के ऑप्शंस दिए गए हैं जिनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
वेरिएंट |
कर्व.ईवी 45 (मिडियम रेंज) |
कर्व.ईवी 55 (लॉन्ग रेंज) |
बैटरी पैक |
45 केडब्ल्यूएच |
55 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या |
1 |
1 |
पावर |
150 पीएस |
167 पीएस |
टॉर्क |
215 एनएम |
215 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी) |
502 किलोमीटर |
585 किलोमीटर |
एमआईडीसी - मोडिफाई इंडियन ड्राइव साइकिल
प्राइस एवं कंपेरिजन
टाटा कर्व ईवी की कीमत 17.49 लाख रुपये से 21.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी, और अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी व मारुति ईवीएक्स से है।
यह भी देखेंः टाटा कर्व ईवी ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful