Login or Register for best CarDekho experience
Login

स्कोडा विज़न एक्स कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा

संशोधित: मार्च 08, 2018 11:26 am | raunak | स्कोडा विजन एक्स

Skoda Vision X Concept

स्कोडा ने जिनेवा मोटर शो-2018 में विज़न एक्स कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका प्रोडक्शन मॉडल 2019 में आएगा। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और स्कोडा कारॉक से होगा।

कद-काठी

हुंडई क्रेटा विज़न एक्स
लंबाई 4270 एमएम 4255 एमएम
चौड़ाई 1780 एमएम 1807 एमएम
ऊंचाई 1630 एमएम 1537 एमएम
व्हीलबेस 2590 एमएम 2645 एमएम
बूट स्पेस 402 लीटर 380 लीटर

Skoda Vision X Concept

स्कोडा कारें अक्सर अपने कॉन्सेप्ट के काफी करीब होती हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि विज़न एक्स का प्रोडक्शन मॉडल भी अपने कॉन्सेप्ट के काफी करीब होगा। विज़न एक्स कॉन्सेप्ट का डिजायन काफी आकर्षक और दमदार है।

Skoda Vision X Concept

विज़न एक्स के केबिन में मॉर्डन कारों की झलक दिखाई देती है। इसके डैशबोर्ड को नीचे की तरफ पोजिशन किया गया है। इस में होरिजोंटल टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रोडक्शन मॉडल में भी ऐसा ही लेआउट आएगा।

Volkswagen T-Cross Breeze Concept

विज़न एक्स कॉन्सेप्ट में सीएनजी और 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दिया गया है। इसकी पावर 130 पीएस और टॉर्क 200 एनएम का है। इस में बेल्ट-ड्राइव स्टार्टर लगा है जो इंजन को आसानी से स्टार्ट कर देता है। ऐसी ही टेक्नोलॉजी सुज़ुकी की सियाज़, अर्टिगा और एस-क्रॉस में भी दी गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे रेग्यूलर पेट्रोल और डीज़ल इंजन में भी पेश किया जा सकता है।

भारत में कब होगी लॉन्च ?

विज़न एक्स कॉन्सेप्ट को फॉक्सवेगन ग्रुप के एमक्यूबी प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर टी-क्रॉस भी बनी होगी। कयास लगाए जा रहे हैं भारत में इसे साल 2020 तक लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढें :

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

स्कोडा विजन एक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत