• English
  • Login / Register

स्कोडा ने लॉन्च की कोडिएक एसयूवी, कीमत 34.49 लाख रूपए

प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2017 03:46 pm । raunakस्कोडा कोडिएक 2017-2020

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

Skoda Kodiaq

स्कोडा ने अपनी पहली 7-सीटर एसयूवी कोडिएक को लॉन्च कर दिया है, इसकी कीमत 34.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। स्कोडा कोडिएक केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से होगा।

Skoda kodiaq

स्कोडा कोडिएक को भारत में एसेंबल करके बेचा जाएगा। कोडिएक में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, नौ एयरबैग, लैन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट और केंटन का 485 वॉट वाला 10 स्पीकर्स का ऑडियो सिस्टम दिया गया है।

Skoda Kodiaq

कोडिएक एसयूवी में 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन दिया गया है, जो 150 पीएस की पावर और 340 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 7-स्पीड डीएसजी ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसके माइलेज का दावा 16.25 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 188 एमएम है।

Skoda Kodiaq

Skoda Kodiaq

स्कोडा ने अपनी पहली 7-सीटर एसयूवी कोडिएक को लॉन्च कर दिया है, इसकी कीमत 34.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। स्कोडा कोडिएक केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से होगा।

Skoda kodiaq

स्कोडा कोडिएक को भारत में एसेंबल करके बेचा जाएगा। कोडिएक में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, नौ एयरबैग, लैन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट और केंटन का 485 वॉट वाला 10 स्पीकर्स का ऑडियो सिस्टम दिया गया है।

Skoda Kodiaq

कोडिएक एसयूवी में 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन दिया गया है, जो 150 पीएस की पावर और 340 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 7-स्पीड डीएसजी ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसके माइलेज का दावा 16.25 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 188 एमएम है।

Skoda Kodiaq

Skoda Kodiaq

स्कोडा ने अपनी पहली 7-सीटर एसयूवी कोडिएक को लॉन्च कर दिया है, इसकी कीमत 34.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। स्कोडा कोडिएक केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से होगा।

Skoda kodiaq

स्कोडा कोडिएक को भारत में एसेंबल करके बेचा जाएगा। कोडिएक में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, नौ एयरबैग, लैन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट और केंटन का 485 वॉट वाला 10 स्पीकर्स का ऑडियो सिस्टम दिया गया है।

Skoda Kodiaq

कोडिएक एसयूवी में 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन दिया गया है, जो 150 पीएस की पावर और 340 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 7-स्पीड डीएसजी ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसके माइलेज का दावा 16.25 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 188 एमएम है।

Skoda Kodiaq

Skoda Kodiaq

स्कोडा ने अपनी पहली 7-सीटर एसयूवी कोडिएक को लॉन्च कर दिया है, इसकी कीमत 34.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। स्कोडा कोडिएक केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से होगा।

Skoda kodiaq

स्कोडा कोडिएक को भारत में एसेंबल करके बेचा जाएगा। कोडिएक में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, नौ एयरबैग, लैन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट और केंटन का 485 वॉट वाला 10 स्पीकर्स का ऑडियो सिस्टम दिया गया है।

Skoda Kodiaq

कोडिएक एसयूवी में 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन दिया गया है, जो 150 पीएस की पावर और 340 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 7-स्पीड डीएसजी ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसके माइलेज का दावा 16.25 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 188 एमएम है।

Skoda Kodiaq

was this article helpful ?

स्कोडा कोडिएक 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience