• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    जल्द भारत आ सकती है यह शानदार रोल्स रॉयस

    संशोधित: जून 16, 2016 03:46 pm | सुमित

    23 Views
    • Write a कमेंट

    लग्ज़री कारों की बादशाह मानी जाने वाली रोल्स रॉयस जल्द ही भारत में अपनी खास पेशकश को उतार सकती है। इस पेशकश का नाम है कन्वर्टेबल डॉन, यह एक सॉफ्ट टॉप (जिसकी छत को खोला जा सके) लग्जरी कार है। हाल ही में कंपनी ने भारत में इसके एक मॉडल को इंपोर्ट किया है। ऐसे में जल्द ही इसके भारत आने की संभावनाएं बनती हैं।

    कार में सबसे अहम चीज है कि इसकी फैब्रिक रूफ, जो 22 सेकंड में खुल जाती है। कंपनी ने इस कार की रूफ को ‘कासकैडिंग वॉटरफॉल’ डिजायन में बनाया है, जिससे यह कार के डिजायन के साथ अच्छी तरह घुल मिल जाती है। कार की बॉडी को मिडनाइट सफायर ब्लू कलर दिया गया है। इसके इंटीरियर में औरेंज शेड का इस्तेमाल हुआ है। तस्वीरें देख कर आप डॉन की नफासत और लग्ज़री का अंदाजा लगा सकते हैं।   

    पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कार में 6.6 लीटर का वी-12 इंजन लगा है। जो 571 पीएस की पावर और 780 एनएम का टॉर्क देने में सक्षम है। यह इंजन 8-स्पीड जेडएफ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जुड़ा है। यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 4.9 सेकंड में पा लेती है।

    डॉन को रोल्स रॉयस ने पिछले साल सितंबर में दुनिया के सामने पेश किया था। यह सुपर लग्ज़री कार अब तक की रोल्स रॉयस कारों में सबसे अलग है।

    was this article helpful ?

    रोल्स-रॉयस डॉन पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

      ट्रेंडिंग कन्वर्टेबल कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
      ×
      हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है