• English
  • Login / Register

रेनो लाएगी नई एसयूवी, जीप कंपास को देगी टक्कर

प्रकाशित: फरवरी 20, 2018 07:42 pm । raunakरेनॉल्ट डस्टर 2016-2019

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

Renault Duster Sandstorm

रेनो इन दिनों एक नई एसयूवी पर काम कर रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे अगस्त में आयोजित होने वाले मास्को इंटरनेशनल ऑटो शो में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा।

Renault To Introduce Yet Another SUV Based On Duster

तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये कूपे जैसी रूफलाइन वाली क्रॉसओवर हो सकती है। कंपनी के अनुसार इसे सबसे पहले ब्राजील, चीन और दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसे उतारा जाएगा या नहीं, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

Renault To Introduce Yet Another SUV Based On Duster

नई एसयूवी को रेनो डस्टर वाले बी0 प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा, इसी प्लेटफार्म पर रेनो कैप्चर भी बनी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले सालों में कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है। भारत में रेनो डस्टर और रेनो कैप्चर काफी लोकप्रिय हैं। रेनो डस्टर को स्थानीय स्तर पर तैयार किया जा रहा है, ऐसे में हमें नहीं लगता कि इस नई एसयूवी को तैयार करने में कंपनी को कोई परेशानी आएगी।

नई एसयूवी दो अवतार में आ सकती है। एक को विकासशील देशों के लिए तैयार किया जाएगा, जबकि दूसरे को यूरोप में बेचा जाएगा। यूरोपियन मॉडल को रेनो-निसान गठबंधन वाले सीएमएफए प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है।

इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में 1.5 लीटर के9के और 2.0 लीटर डीज़ल इंजन मिल सकता है। चर्चाएं हैं कि कंपनी इस में टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दे सकती है।

अगर रेनो की ये नई एसयूवी भारत में लॉन्च होती है तो यहां इसका मुकाबला जीप कंपास, हुंडई ट्यूसॉन और टाटा एच5एक्स से होगा। इसकी कीमत 15 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।

यह भी पढें :

was this article helpful ?

रेनॉल्ट डस्टर 2016-2019 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience