ऑटो एक्सपो 2020: रेनो ने जोए ईवी को किया शोकेस
- डब्ल्यूएलटीपी साइकिल के अनुसार जोए ईवी की रेंज होगी 400 किलोमीटर
- 135पीएस/245एनएम होगा इसकी इलेक्ट्रिक मोटर का आउटपुट
- फास्ट चार्जिंग की मदद से 1 घंटा 10 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक बैटरी हो सकेगी चार्ज
- 9.3 इच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम का मिलेगा फीचर
- टॉप वेरिएंट में मिलेंगे 4 एयरबैग
- 27 लाख रुपये हो सकती है टॉप वेरिएंट की प्राइस
फ्रैंच कारमेकर रेनो ने 2018 ऑटो एक्सपो में जोए ईवी को शोकेस किया था। अब कंपनी ने इसे कुछ अपडेट देकर फिर से 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस करने के लिया उतारा है।
रेनो जोए के टॉप वेरिएंट में 52 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है। डब्ल्यूएलटीपी टेस्ट साइकिल के अनुसार सिंगल चार्ज के बाद यह 380 किलोमीटर से लेकर 400 किलोमीटर का सफर तय करेगी। जोए ईवी के टॉप वेरिएंट में दी गई मोटर 134 पीएस की अधिकतम पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यदि भारतीय परिस्थितियों को देखें तो किसी कार से इतना आउटपुट मिलना काफी अच्छा माना जा सकता है।
ऑटो एक्सपो 2020: रेनो के-जेडई (क्विड इलेक्ट्रिक) से उठा पर्दा
जोए ईवी को कार चार्जिंग की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के जरिए चार्ज किया जा सकेगा। इसमें क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट एवं रियर पार्किंग सेंसर, ऑटोमेटेड हाई बीम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड फ्रंट सीट और स्टीयरिंग व्हील, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी 9.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलैस चार्जिंग जैसे कंफर्ट फीचर दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिहाज़ से इसमें 4 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ईएसपी और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा रेनो ने इसमें आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट का फीचर भी दिया है।
जोए ईवी के टॉप मॉडल की प्राइस 27 लाख रुपये तक हो सकती है। भारत में यदि इसे पूरी तरह इंपोर्ट कराते हुए बेचा जाता है तो इसकी प्राइस ज्यादा महंगी हो सकती है। भारत में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी ज़ेडएस ईवी से होगा।
ऑटो एक्सपो 2020: मारुति फ्यूचूरो-ई कूपे एसयूवी कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा