रेनो काइगर नए कलर ऑप्शन में हुई लॉन्च
प्रकाशित: जुलाई 04, 2022 04:41 pm । सोनू
- Write a कमेंट
रेनो की काइगर ने 50,000 प्रोडक्शन यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया है। इस मौके पर कंपनी ने इस एसयूवी को नए स्टेल्थ ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है। अब काइगर एसयूवी में सात कलर की चॉइस मिलेगी जिनमें चार ड्यूल-टोन कलर शेड शामिल हैं।
नया स्टेल्थ ब्लैक कलर इसके आरएक्सटी (ओ) और आरएक्सजेड वेरिएंट के साथ ही मिलेगा। काइगर कार को भारत में 2021 में लॉन्च किया गया था। हाल ही में इसे मिड-लाइफ अपडेट दिया गया है जिसमें कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड, नया टर्बो वेरिएंट और कुछ अतिरिक्त फीचर शामिल किए गए हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें कई सारे फीचर दिए गए हैं। इसे ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।
रेनो अपने इंडियन प्लांट से काइगर को तैयार कर देशभर में फैले डीलरशिप पर इसे पहुंचा रही है, साथ ही कंपनी इसे यहां से विदेश में भी एक्सपोर्ट कर रही है। ऐसे में ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी ने भारत में इसकी 50,000 यूनिट तैयार की है ना की यहां पर बेची है।
यह भी देखें: रेनो काइगर ऑन रोड प्राइस