Login or Register for best CarDekho experience
Login

जल्द सभी कारों में रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर मिलेगा स्टैंडर्ड

प्रकाशित: सितंबर 21, 2022 04:49 pm । सोनू

टाटा ग्रुप के पूर्व सीईओ साइरस मिस्त्री की मौत के बाद नया नियम लागू किया जा रहा है।

  • मैन्युफैक्चरर जल्द कारों में रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर स्टैंडर्ड देंगे।
  • यह नियम सभी फ्रंट फेसिंग सीट वाली कारों पर मान्य होगा जिसमें थर्ड रो सीट भी शामिल होंगी।
  • रियर सीट बेल्ट नहीं लगाने पर कार के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में वार्निंग लाइट जलेगी और वार्निंग साउंड भी आएगा।
  • अगर पीछे वाली सीट पर बैठा पैसेंजर बिना सीट बेल्ट के मिलेगा जो उस पर फाइन भी लगाया जाएगा।
  • सभी फ्रंट फेसिंग सीटों के लिए सरकार थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट अनिवार्य कर सकती है।

हाल ही में एक इवेंट में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कार में पीछे वाली सीट पर पैसेंजर के सीट बेल्ट नहीं लगाने पर फाइन लगाया जाएगा। अब सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें सभी फ्रंट फेसिंग सीटों वाली गाड़ी में सीट बेल्ट रिमाइंडर स्टैंडर्ड देने की बात कही है।

इस ड्राफ्ट नोटिफिकेशन पर 5 अक्टूबर तक आपत्ति मांगी गई है जिसके बाद इस नियम को पास किया जाएगा। डॉक्युमेंट में कहा गया है कि सभी 5 सीटर, 6/7 सीटर कार में फ्रंट फेसिंग सीट के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर वार्निंग लाइट और साउंड के साथ दिया जाएगा।

हाल ही में टाटा ग्रुप के पूर्व सीईओ साइरस मिस्त्री की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। मिस्त्री कार में पीछे वाली सीट पर बैठे थे और उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगा रखा गया था। इस घटना के बाद सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने रियर सीट अनिवार्य करने की बात कही थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह नियम पहले से लागू है लेकिन अभी पीछे वाली सीट पर बैठे व्यक्ति के सीट बेल्ट नहीं लगाने पर जुर्माने का प्रावधान नहीं है।

यह भी पढ़ें : जल्द कार में रियर सीट बेल्ट नहीं लगाने पर लगेगा जुर्माना: नितिन गडकरी

एक बार नियम लागू होने के बाद ही पता चलेगा कि इस पर फाइन कितना लगेगा। भारत में कई कंपनियां अपनी कारों में सभी फ्रंट फेसिंग सीट के साथ थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट नहीं देगी। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि सरकार जल्द सभी फ्रंट फेसिंग रियर सीट के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट अनिवार्य कर सकती है।

यह भी पढ़ें : सरकारी आदेश के बाद अमेजन/फ्ल्पिकार्ट ने सीट बेल्ट क्लिप्स डमी की लिस्टिंग हटाई

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 3513 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिक
फेसलिफ्ट
Rs.67.65 - 71.65 लाख*
फेसलिफ्ट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत