• English
  • Login / Register

पावरफुल कारें जो बनेंगी ऑटो एक्सपो का हिस्सा

प्रकाशित: जनवरी 29, 2016 02:35 pm । arun

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

ऑटो एक्सपो-2016 के शुरू होने में चंद दिन बाकी हैं। यह भारत में होने जा रहा 13वां ऑटो एक्सपो है। यहां एक छत के नीचे आपको कुछ लाख रुपए से लेकर करोड़ों रूपये में आने वाली कारों की लंबी रेंज देखने को मिलेगी। इनमें क्विड से लेकर मर्सिडीज़ जीएलएस जैसे मॉडल शामिल हैं। इनमें से कुछ लग्ज़री अहसास के लिए मशहूर हैं तो कुछ अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं।

यहां हम लाए हैं ऑटो एक्सपो में पेश होने वाली ऐसी ही कुछ कारें जो पावर यानी ताकत का दूसरा नाम हैं। तो बढ़ते हैं आगे और जानते हैं ऐसी कुछ दमदार कारों के बारे में...

पोलो जीटीआई


फॉक्सवेगन की पोलो जीटीआई, पोलो रेंज की सबसे दमदार या ताकतवर कार है। इसमें बोनट के अंदर कैद है 1.8 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन। ऑटोमैटिक और मनुअल दोनों गियर शिफ्ट में उपलब्ध पोलो जीटीआई के इंजन में 188बीएचपी की ताकत और 320एनएम का टार्क समाया हुआ है। इस थ्री डोर (तीन दरवाजों वाली) हॉट हैचबैक का मुकाबला फिएट की अबार्थ पुंटो से है। पावरफुल इंजन के अलावा इसमें एलईडी हैडलैंप्स,17 इंच के अलॉय व्हील्स और शानदार इंटीरियर की सौगात मिलेगी।

बीएमडब्ल्यू एम-2


जर्मन लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू की यह पावरपैक्ड कार इस साल भारतीय शो-रूम में आने वाली है। इससे पहले इसे ऑटो एक्सपो में उतारा जाएगा। इसमें 3.0 लीटर का टर्बोचार्ज इंजन मिलेगा जो 370पीएस की पावर और 465एनएम का टॉर्क देगा। इसमें ओवरबूस्ट फंक्शन दिया गया है, जो इसके टॉर्क को 500एनएम तक पहुंचा देगा।   

फोर्ड मस्टैंग


ये वो नाम है जिसका भारतीय कार बाज़ार में लंबे वक्त से इंतजार हो रहा है। जल्द ही यह भारतीय सड़कों पर दौड़ती नज़र आएगी। इसे ऑटो एक्सो में शो-केस किया जाएगा। मस्टैंग में 5.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड वी-8 इंजन मिलेगा। यह इंजन 435बीएचपी की ताकत और 524 एनएम का टॉर्क देगा।

निसान जीटीआर


निसान की यह सुपरकार एक्सपो में दिखेगी। इसमें 3.8 लीटर का ट्विन टर्बो चार्ज वी-6 इंजन मिलेगा जो 542 बीएचपी की ताकत और 612एनएम का टॉर्क देगा। दुनिया की यह सबसे फुर्तीली कार है जो 2.7 सेकंड में 0 से 100 की रफ्तार पा लेती है।

ऑडी आर-8 वी-10


ऑडी की आर-8 भी ऑटो एक्सपो में नज़र आएगी। नई जनरेशन की आर-8 को पिछले साल जिनेवा ऑटो शो में रखा गया था। अग्रेसिव डिजायन और लेज़र हैडलैंप्स वाली इस कार में 5.2 लीटर का वी-10 इंजन है, जो 540 हॉर्स पावर की ताकत और 540 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं इसका वी-10 प्लस वेरिएंट 610हॉर्स पावर की ताकत और 560एनएम का टॉर्क देता है।

तो ये थीं एक्सपो में आने वाली कुछ दमदार कारें, जो रफ्तार के दीवानों के दिलों की धड़कनों को जाहिर तौर पर बढ़ाने वाली साबित होंगी।

यह भी पढ़ें :

ऑटो एक्सपो में नज़र नहीं आएंगी स्कोडा और वोल्वो की ये कारें

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience