Login or Register for best CarDekho experience
Login

पोर्श लाई 911 टर्बो एस एक्सक्लूसिव सीरीज

प्रकाशित: जून 12, 2017 01:05 pm । rachit shadपोर्श 911 2016-2019

जर्मन स्पोटर्स कार कंपनी पोर्श, 911 रेंज का लिमिटेड एडिशन 911 टर्बो एस एक्सक्लूसिव सीरीज लेकर आई है, इसकी कीमत 3.5 करोड़ से 4 करोड़ रूपए के आसपास हो सकती है, लिमिटेड एडिशन होने की वजह से दुनियाभर में इसकी केवल 500 यूनिट ही उपल्बध होंगी। भारत की बात करें तो पोर्श 911 (नाइन वन वन) रेंज के महज़ नौ वेरिएंट ही यहां बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसके 20 वेरिएंट तक उपलब्ध हैं।

पोर्श 911 रेंज में यह ना केवल सबसे लग्ज़री और सबसे महंगी कार है, बल्कि इस रेंज में यह सबसे पावरफुल भी है। इस में स्टैंडर्ड 911 टर्बो एस वाला 3.8 लीटर का ट्विन-टर्बो, फ्लैट-6 इंजन लगा है, जो 607 पीएस की पावर और 750 एनएम का टॉर्क देता है, स्टैंडर्ड टर्बो एस की तुलना में इस में 27 पीएस की ज्यादा पावर और 50 एनएम का ज्यादा टॉर्क मिलता है। इसकी टॉप स्पीड 330 किलोमीटर प्रति घंटा है, 100 की रफ्तार पाने में इसे महज 2.9 सेकंड का समय लगता है, 200 की रफ्तार पाने में 9.6 सेकंड लगते हैं, यहां भी यह 911 टर्बो एस से 0.3 सेकंड तेज है। इसका इंजन 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

कंपनी का कहना है कि 911 टर्बो एस एक्सक्लूसिव सीरीज को कई तरह से कस्टमाइज़ किया जा सकेगा, इस में पोर्श का एक्टिव स्पोर्ट चेसिस, एक्टिव सस्पेंशन मैनेजमेंट और स्पोर्ट चरोनो पैकेज मिलेगा, इसका पीछे वाला व्हील भी स्टीयरिंग से कंट्रोल होगा, वहीं डायनामिक चैसिस कंट्रोल की वजह से इसकी राइडिंग और भी मजेदार हो जाएगी।

कंपनी के अनुसार इस कार को प्रीमियम और एक्सक्लूसिव बनाने के लिए इसके बॉडी कलर को येलो मैटालिक कलर में रखा गया है, अगर आपको यह कलर पसंद नहीं है तो इसके लिए दूसरे कलर का विकल्प भी रखा गया है, रेसिंग कार वाला अहसास लाने के लिए इस में कार्बन-वेव स्ट्राइप्स भी दी गई हैं, जो आगे वाले बोनट से शुरू होकर छत से होती हुई पीछे तक जाती हैं। इस में 20 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील दिए गए हैं, पीछे से कार को स्टाइलिश बनाने के लिए स्पेशल डिजायन वाली विंग और दो टेलपाइप वाला एग्जॉस्ट सिस्टम, ब्लैक फिनिशिंग के साथ दिया गया है।

केबिन को काफी लग्ज़री बनाया गया है, इस में 18 तरह से एडजस्ट होने वाली लैदर स्पोर्ट्स सीटें, गोल्डन येलो कलर की स्टिचिंग के साथ दी गई है, वहीं रूफ पर अल्कैंट्रा और गोल्डन येलो डबल-स्ट्राइप्स दी गई हैं।

r
द्वारा प्रकाशित

rachit shad

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

पोर्श 911 2016-2019 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगकूपे कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत