इस क्रिस्मस वीक पर अपनी कार को डेकोरेट करने का कर रहे हैं प्लान? तो ये सेफ्टी टिप्स अपनाकर दे सकते हैं इस काम को अंजाम
हॉलिडे सीजन एक तरह से आपके जीवन में नई उर्जा का संचार करता है और इस मनाने के लिए कहीं ना कहीं आपकी कार भी आपके साथ शामिल होती है। क्रिसमस वीक के मौके अपने व्हीकल को एक नया फ्लेवर देकर आपको शानदार एक्सपीरियंस मिल सकता है। हालांकि इस दौरान क्रिएटिविटी और सेफ्टी के बीच एक बैलेेंस रखा जाना काफी आवश्यक हो जाता है जिससे आपको रोड सेफ्टी या कार को नुकसान पहुंचने से रोकने के लिए कोई समझौता नहीं करना पड़े।
क्रिसमस पर अपनी कार को डेकोरेट करने से अलग ही मिलती है खुशी
क्रिस्मस के मौके पर अपनी कार को डेकोरेट करने से ना सिर्फ एक फेस्टिव टच मिलता है बल्कि इसे जब भी आप लेकर कहीं निकलेंगे तो ये खुशी आप हर किसी के बीच बांटते चलेंगे। भले ही चाहे आप अपने किसी नजदीकी स्थान पर जा रहे हों या फिर आपकी कार आपके ऑफिस के पार्किंग में खड़ी हो एक अच्छे से डेकोरेट की गई कार हर किसी के चेहरे पर त्यौहार की खुशी और मुस्कान लेकर आती है।
क्रिएटिविटी के साथ सेफ्टी का बैलेंस रखना है जरूरी
कार को डेकोरेट करते हुए आपकी अपनी सेफ्टी,पैसेंजर्स की सेफ्टी और सड़क पर चलने वाले लोगों की सेफ्टी का ख्याल रखना काफी जरूरी है। इसी के लिए आगे हमनें कुछ टिप्स दी है जिन्हें अपनाकर आप जरूरी सावधानियां बरत सकते हैं।
फेस्टिव लाइट डिस्प्ले
अपनी कार पर लाइट्स की आउटलाइन करने से ये काफी ज्यादा आकर्षक नजर आ सकती है। इसके लिए आप कलरफुल,बैटरी ऑपरेटेड लाइट्स का इस्तेमाल करें।
सेफ्टी टिप्स:
- लाइट्स को ढंग से अटैच करें ताकि उससे ड्राइवर के व्यू में कोई रुकावट ना आ सके और साथ ही एनर्जी एफिशिएंट लाइट्स चुनें ताकि कार की बैटरी कम होने से बच सके।
- कार पर लाइट्स लगाने के लिए ऑटोमोटिव सेफ टेप्स का इस्तेमाल करें। साथ ही ये भी सुनिश्चित करें कि वो ठीक से अटैच हो चुकी हो ताकि कार ड्राइव करते वक्त वो रास्ते में गिरे नहीं।
- लाइटों को ड्राइवर की नजरों के बीच ना लगाएं और उनकी ब्राइटनेस उतनी ना हो कि वो ड्राइवर और सामने से आ रहे व्हीकल के ड्राइवर की आंखो को चुभने लगे।
हॉलिडे थीम कार मैग्नैट्स
रिमूवेबल हॉलिडे थीम्ड मैग्नेट्स काफी उपयोगी साबित हो सकती हैं।
सेफ्टी टिप्स:
- हाई क्वालिटी मैग्नेट्स ही चुने जो इतनी दमदार हो कि वो चिपकी भी रह सके और कार के ओरिजनल कलर को उससे कोई नुकसान भी ना पहुंचे।
- इन मैग्नेट्स को कार के फ्लैट और स्मूद एरिया पर चिपकाएं। इन्हें कर्व वाली जगहों पर ना रखें क्योंकि फिर वहां इनकी पकड़ ढीली पड़ सकती है। यदि ड्राइव करते वक्त ऐसा हो रहा है तो ये दूसरे व्हीकल्स के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
ग्रिल पर लगा सकते हैं डेकोरेटिव हार
क्रिसमस के मौके पर कार की ग्रिल पर हार लगाने से उसे एक ट्रेडिशनल फेस्टिव टच दिया जा सकता है।
सेफ्टी टिप्स:
- हार को ग्रिल पर कुछ इस तरह से लगाएं कि उससे इंजन तक पहुंचने वाले एयरफ्लो के बीच कोई रुकावट ना पहुंचे और ये भी ध्यान रखें कि वो हार वैदर ड्युरेबल मैटेरियल्स से बना हो।
- सिंथेटिक मैटेरियल्स का इस्तेमाल करें क्योंकि वो बहुत ड्युरेबल होते हैं और पार्ट्स को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।
- ऐसा हार चुनें जो ग्रिल के साइज पर फिट बैठते जाए जिससे हेडलाइट्स या सेफ्टी सेंसर के काम में कोई रुकावट ना पहुंचे।
विंडो डेकेल्स और पेंट
हॉलिडे स्पिरिट डिस्प्ले करने के लिए फेस्टिव डेकेल्स और कार की विंडोज पर टेंपररी पेंट से एक क्रिएटिव टच दिया जा सकता है।
सेफ्टी टिप्स:
- ये डेकोरेशन केवल रियर विंडोज पर ही करें और रियर विंडस्क्रीन पर ये डेकोरेशन करने से बचें जिससे आपको पीछे की विजिबिलिटी आराम से मिल सके। इसके अलावा आसानी से रिमूव हो सकने वाले मैटेरियल्स का ही इस्तेमाल करें।
- विंडो डेकोरेशन के लिए स्थानीय कानूनों के बारे में जानें।
- ध्यान रहे कि डेकेल्स ज्यादा चमकदार नहीं होने चाहिए क्योंकि वो दूसरे ड्राइवर्स का खासतौर पर रात में ध्यान भटका सकते हैं।
रूफटॉप क्रिसमस सीन
अपनी कार की रूफ पर एक मिनी क्रिस्मस सीन बनाना काफी आकर्षक साबित हो सकता है। उसके लिए आप एक हल्का क्रिसमस ट्री उसपर रख सकते हैं।
सेफ्टी टिप्स:
- ध्यान रहे कि डेकोरेशन काफी हल्के हों। भारी सामान रखने से व्हीकल की हैंडलिंग खराब हो सकती है।
- इसके लिए एयरोडायनैमिक इंपैक्ट का भी ख्याल रखें। भारी डेकोरेशन से इंजन पर जोर पड़ सकता है जिससे कार कम माइलेज देगी।
- डिस्प्ले को सेफ रखने के लिए मजबूत पट्टियों का उपयोग करें जो हटाए जाने पर कोई अवशेष न छोड़ें।
- रूफटॉप डेकोरेशन के लिए कार की कुल लंबाई का ध्यान रखें खासतौर पर कम उंचाई के पुल से गुजरते हुए।
कार डेकोरेशन के लिए जनरल सेफ्टी
- हर आईडिया के लिए कुछ सेफ्टी टिप्स के अलावा आपको इन बातों का भी रखना चाहिए ख्याल:
- कानून: स्थानिय यातायात नियम और कानून।
- कार के ओरिजनल कलर को रखें सुरक्षित: सिरेमिक कोटिंग या पेंट प्रोटेक्शन फिल्म से कार पर नहीं पड़ने दें स्क्रैच।
- विजिबिलिटी और डिस्ट्रेक्शन: ऐसे डेकोरेंशंस से बचें जिससे ड्राइवर की विजिबिलिटी ही ब्लॉक हो जाए।
- रिफ्लैक्टिव और नॉन ऑब्सट्रक्टिव: डेकोरेशन ऐसा भी ना हो कि कार की लाइटों,नंबर प्लेट या ड्राइवर की विजिबिलिटी उससे प्रभावित हो जाए।
- रेगुलर चैक्स: डेकोरेशन का लगातार इंस्पैक्शन करते रहें।
- नॉइस पॉल्यूशन: शोर करने वाले डेकोरेशंस से बचें।
- इमरजेंसी कंडीशन: आपके द्वारा किए गए डेकोरेशन ऐसे ना हो कि आप जरूरत पड़ने पर फायर एक्सिटिंगुइशर,फर्स्ट ऐड किट या इमरजेंसी एक्ज्टि का उपयोग ही ना कर पाएं।
सेफ्टी और स्टाइल के साथ करें सेलिब्रेट
सेफ्टी से बिना कोई समझौता किए फेस्टिवल को सेलिब्रेट करना काफी समझदारी भरा कदम साबित हो सकता है। इन टिप्स और आइडियाज को फॉलो करके आप क्रिएटिविटी के साथ अपनी कार को डेकोरेट कर सकते हैं और दूसरों के बीच त्यौहार की खुशियों को बांट सकते हैं।