• English
    • Login / Register

    डीज़ल 1.30 रूपए और पेट्रोल 74 पैसे सस्ता हुआ

    संशोधित: अप्रैल 15, 2016 07:57 pm | raunak

    17 Views
    • Write a कमेंट

    सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती करने का फैसला किया है। कंपनियों ने डीजल के दाम में प्रति लीटर 1.30 रुपए और पेट्रोल के दाम में 74 पैसे की कमी की है। नई कीमतें आज आधी रात से लागू होंगी।  
     

    बीती चार अप्रैल को पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ था। तब पेट्रोल के दाम 2 रूपए 19 पैसे और डीजल के दाम 98 पैसे बढ़े थे। इससे पहले 16 मार्च को भी पेट्रोल-डीजल की दरों में बढ़ोतरी की गई थी। तब पेट्रोल 3.07 रुपये जबकि डीजल 1.90 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ था। जबकि 1 मार्च को पेट्रोल-डीजल के दामों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। तब पेट्रोल में 3.02 रुपये और डीजल में 1.47 रुपये की गिरावट की गई थी।

    आम बजट के दिन 29 फरवरी को पेट्रोल की कीमतों में 3.02 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी और डीजल के दाम 1.47 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए थे। तब दिल्ली में पेट्रोल का दाम 59.63 रुपये लीटर से घटकर 56.61 रुपये लीटर पर आ गया था। वहीं डीजल के दाम 44.96 रुपये से 46.43 रुपये लीटर हो गए थे। यह पेट्रोल मूल्य में सातवीं बार लगातार कटौती थी।

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience