अक्टूबर में किया ईवी6 की 150 से ज्यादा यूनिट्स हुई डिलीवर
- 546 Views
- Write a कमेंट
किया ईवी6 इस साल के शुरुआत में लॉन्च हुई थी, जबकि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी अक्टूबर में दिवाली से पहले देनी शुरू की।
- किया मोटर्स अक्टूबर 2022 में अपने 23,000 से ज्यादा व्हीकल्स बेचने में सक्षम रही।
- किया ईवी6 को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जा रहा है।
- भारत में इस इलेक्ट्रिक कार की प्राइस 59.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
किया मोटर्स ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ईवी6 की डिलीवरी देनी अक्टूबर में शुरू की थी और कंपनी अब तक इस कार की 152 यूनिट्स कस्टमर्स को डिलीवर कर चुकी है।
ईवी6 कार में 77.4 किलोवाट आवर का बैटरी पैक लगा हुआ है। सिंगल चार्ज पर यह गाड़ी 528 किलोमीटर की रेंज तय कर लेती है। इसमें दो पावरट्रेन ऑप्शंस सिंगल मोटर रियर-व्हील ड्राइव सेटअप (229 पीएस और 350 एनएम) और ड्यूल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप (325 पीएस और 605 एनएम) दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : भारत में जल्द लॉन्च होंगी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक कार
इस इलेक्ट्रिक कार में ड्यूल 12.3-इंच कर्व्ड टचस्क्रीन डिस्प्ले, वेंटिलेटेड और पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट, 14-स्पीकर मेरीडियन साउंड सिस्टम, आठ एयरबैग्स और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
भारत में किया ईवी6 को बाहर से आयात करके बेचा जा रहा है। इस गाड़ी की प्राइस 59.95 लाख रुपये से 64.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू आई4, वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज और अपकमिंग हुंडई आयोनिक 5 से रहेगा।
किया अपनी ईवी6 कार के अलावा सेल्टोस की 9,777 यूनिट्स, सोनेट की 7,614 यूनिट्स, कैरेंस की 5479 यूनिट्स और कार्निवल की 301 यूनिट्स बेचने में सक्षम रही है। इससे कंपनी को 2022 में दो लाख यूनिट का आंकड़ा पार करने में मदद मिली है।
0 out ऑफ 0 found this helpful