• English
  • Login / Register

निसान टेरानो ऑटोमैटिक लॉन्च, कीमत 13.75 लाख रूपए, बुकिंग शुरू

संशोधित: अक्टूबर 10, 2016 12:49 pm | raunak | निसान टेरानो

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

निसान ने टेरानो एसयूवी का ऑटोमैटिक अवतार लॉन्च कर दिया है। टेरानो में 6-स्पीड ईजी आरएमटी गियरबॉक्स दिया गया है। इसकी कीमत 13.75 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। टेरानो ऑटोमैटिक टॉप वेरिएंट एक्सवीडी में उपलब्ध है। इसकी बिक्री अक्टूबर के अंत से शुरू होगी। बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे  25,000 रूपए में बुक किया जा सकता है।

टेरानो को रेनो डस्टर वाले 6-स्पीड ईजी आरएमटी गियरबॉक्स से लैस किया गया है। निसान ने इस यूनिट को 6-स्पीड एडवांस ऑटो ड्राइव के नाम से पेश किया है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ऑटोमैटिक की सुविधा 1.5 लीटर वाले डीसीआई इंजन में मिलेगी। यह इंजन 110 पीएस की ताकत और 248 एनएम का टॉर्क देता है।

टेरानो फिलहाल एक पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.6 लीटर का इंजन दिया गया है। जो 102 पीएस की पावर देता है। वहीं डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन लगा है जो दो अलग-अलग पावर देता है। इसकी पावर क्रमशः 85 पीएस और 110 पीएस है। 110 पीएस वाले वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

ऑटोमैटिक डस्टर की तरह टेरानो में भी हिल असिस्ट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर मिलने की उम्मीद है। कंपनी का दावा है कि ऑटोमैटिक टेरानो का माइलेज़ 19.61 किलोमीटर प्रति लीटर का है।


ऑटोमैटिक टेरानो में नया कलर सैंडस्टोन ब्राउन का विकल्प भी जोड़ा गया है। इसके अलावा इलेक्ट्रिकली फोल्ड होने वाले विंग मिरर, एंटी पिंच ड्राइवर साइड पावर विंडो, वन टच टर्न इंडीकेटर और इमरजेंसी में ब्रेक लगाने के दौरान ऑटोमैटिक वार्निंग सिस्टम दिया गया है।
इन सभी अपडेट के अलावा ऑटोमैटिक टेरानो में डैशबोर्ड पर सॉफ्ट टच प्लास्टिक पैनल, नया ड्राइवर आर्मरेस्ट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। बाकी फीचर मौजूदा मॉडल जैसे ही हैं। हालांकि इतने अपडेट अलावा टेरानो में वो फीचर नहीं मिलेंगे जो डस्टर में मौजूद हैं। इन में रियर कैमरा और नेविगेशनवाला टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल एसी जैसे कई फीचर शामिल हैं। टॉप मॉडल डस्टर ऑटोमैटिक की  कीमत 12.97 लाख रूपए (एक्स-शो रूम, दिल्ली) है।

was this article helpful ?

निसान टेरानो पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience