Login or Register for best CarDekho experience
Login

नए नाम और इंजन के साथ आएंगी पोर्शे की बॉक्सटर और केमैन

प्रकाशित: दिसंबर 10, 2015 06:19 pm । raunakपोर्श केमन
स्पोर्ट्स कारों के लिए मशहूर कंपनी पोर्शे अगले साल नई बॉक्सटर और केमैन को लॉन्च करेगी। नए मॉडलों में नाम के साथ ही इनके इंजन में भी बदलाव देखने को मिलेगा। पोर्शे बॉक्सटर को ‘718 बॉक्सटर' और केमैन को ‘718 केमैन' के नाम के साथ पेश करेगी। ‘718' टैग कंपनी के सुनहरे अतीत से जुड़ा हुआ है। 1957 में पोर्शे ने ‘718' नाम अपनी फ्लैट फोर सिलेंडर वाली रेसिंग कार को दिया था। जिसने कई रेसिंग खिताब पोर्शे की झोली में डाले। नाम के अलावा इन दोनों मॉडलों को नए इंजन भी मिलेंगे।
कंपनी के मुताबिक बॉक्सटर को केमैन से ऊपर रखा जाएगा। यह केमैन से थोड़ी महंगी होगी। बॉक्सटर सॉफ्ट टॉप मॉडल होगा, यानी इसकी छत को खोला जा सकेगा। वहीं केमैन हार्डटॉप कार होगी यानी इसकी छत नहीं खुलेगी। पोर्शे के मुताबिक दोनों ही मॉडल देखने में एक जैसे ही लगेंगे, साथ ही इनके इंजन भी एक समान ही होंगे। कंपनी ने इंजन स्पेसिफिकेशन को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है। लेकिन माना जा रहा है कि इनमें 2.0 लीटर का फ्लैट फोर सिलेंडर इंजन होगा, जो 240 बीएचपी की ताकत देगा। वहीं स्पोर्ट्स मॉडल में यही इंजन 300 बीएचपी ताकत देगा। फ्लैट फोर टर्बो इंजन कम कार्बन उत्सर्जन करता है। पोर्शे पहली बार इस इंजन को केमैन और बॉक्सटर में देने जा रही है।
r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

पोर्श केमन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगकूपे कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत