15 जनवरी को सामने आएगी ये शानदार मर्सिडीज़ कार

प्रकाशित: जनवरी 04, 2018 05:25 pm । raunakमर्सिडीज जी class 2011-2023

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

Mercedes-Benz G-Class

मर्सिडीज़-बेंज इन दिनों नई जी-क्लास पर काम कर रही है। कंपनी ने घोषणा की है कि इसे डेट्रॉयट मोटर शो-2018 के पहले दिन यानी 15 जनवरी को दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। भारत में इसकी लॉन्चिंग साल के आखिर तक हो सकती है।

नई जी-क्लास में मौजूदा मॉडल वाले डिजायन को बरकरार रखा गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे रफ बॉडी-ऑन-फ्रेम पर तैयार किया जाएगा। वज़न को कम रखने के लिए इस में एल्यूमिनियम का इस्तेमाल किया जाएगा।

New-gen Mercedes-Benz G-Class

नई जी-क्लास का केबिन नया और पहले से ज्यादा जगहदार होगा। केबिन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए इसके डैशबोर्ड पर बटनों की संख्या कम की गई है। इस में ई-क्लास और एस-क्लास से प्रेरित 12.3 इंच डिस्प्ले आएगी, जो सभी का ध्यान खींचेगी। केबिन को प्रीमियम बनाने के लिए मैटालिक फिनिशिंग वाले सर्कुलर एसी वेंट दिए गए हैं।

New-gen Mercedes-Benz G-Class

इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है, कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में एस-क्लास फेसलिफ्ट वाले इंजन दिए जा सकते हैं।

यह भी पढें : मर्सिडीज़ लाई सीएलए 45 एएमजी और जीएलए 45 एएमजी फेसलिफ्ट

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मर्सिडीज जी class 2011-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience