• English
  • Login / Register

टोयोटा लैंड क्रूजर का न्यू जनरेशन मॉडल 9 जून को होगा शोकेस

संशोधित: जून 02, 2021 11:23 am | भानु | टोयोटा लैंड क्रूजर 200

  • 2.1K Views
  • Write a कमेंट

Toyota Land Cruiser

टोयोटा की ओर से लैंड क्रूजर एसयूवी के न्यू जनरेशन मॉडल का टीजर जारी किया गया है। 9 जून 2021 को इससे पूरी दुनिया के सामने पर्दा उठा दिया जाएगा। 

New-gen Toyota Land Cruiser Spied Undisguised. Will It Come To India?

हाल ही में न्यू जनरेशन लैंड क्रूजर को टेस्टिंग के दौरान नजर आई है जहां उसकी नई एक्सटीरियर स्टाइलिंग देखने को मिली है। अब इस एसयूवी के लुक्स पहले से ज्यादा मॉर्डन हो गए हैं वहीं ये पहले की तरह दिखने में रग्ड और भारी भरकम नजर आ रही है। नई लैंड क्रूजर में बड़ी क्रोम ग्रिल,पतले एलईडी हेडलैंप्स,मोटा बंपर,नए एलईडी टेललैंप्स और नए अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

इसके केबिन में नए इंटीरियर शेड्स और अपहोल्स्ट्री के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट,रियर सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन्स,हेड्स अप डिस्प्ले,360 डिग्री कैमरा,कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और ड्राइवर असिस्टेंस टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

नई लैंड क्रूजर में दो तरह के वी6 इंजन दिए जाएंगे जिनमें 414पीएस/650एनएम  3.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 306पीएस/700एनएम 3.3 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शंस मिलेंगे। दोनों इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें:टोयोटा बीजेड4एक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी के कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा

इंटरनेशनल मार्केट में नई लैंड क्रूजर को इस साल ही लॉन्च किया जाएगा जबकि भारत में ये अगले साल तक लॉन्च होगी। ये पहले की तरह भारत में इंपोर्ट कर बेची जाएगी और इसकी प्राइस भी पहले से ज्यादा होगी। इसकी लास्ट रिकॉर्डेड प्राइस 1.47 करोड़ रुपये थी। बाजार में इसका मुकाबला मर्सिडीज बेंज जीएलएस,बीएमडब्ल्यू एक्स7 और रेंज रोवर से है। 

1 करोड़ रुपये से ऊपर की अपकमिंग कारें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

टोयोटा लैंड क्रूजर 200 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
C
chandan dey
Jun 3, 2021, 8:36:47 PM

The most brilliant car in SUV segment. Gorgeous presence.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience