Login or Register for best CarDekho experience
Login

मई 2021 कार सेल्स रिपोर्ट: कोरोना के कारण आधी रह गई गाड़ियों की बिक्री

संशोधित: जून 04, 2021 02:16 pm | भानु

कोविड महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए मई में लगे लॉकडाउन के कारण इसका काफी असर ऑटो इंडस्ट्री पर पड़ा है। पिछले महीने नॉन लग्जरी ब्रांड्स की गाड़ियों की बिक्री में 64 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। सेल्स रिपोर्ट कुछ इस प्रकार से है:

मैन्युफैक्चरर

मई 2021

अप्रैल 2021

मई 2020

मासिक ग्रोथ (प्रतिशत)

मारुति सुजुकी

32,903

1,35,879

13,702

-75.8प्रतिशत

हुंडई

25,001

49,002

6,883

-49प्रतिशत

टाटा

15,181

25,095

3,152

-39.5प्रतिशत

किआ

11,050

16,111

1,661

-31.4प्रतिशत

महिंद्रा

7,748

18,186

3,745

-57.4प्रतिशत

रेनो

2,620

8,642

1,753

-69.7प्रतिशत

होंडा

2,032

9,072

375

-77.6प्रतिशत

निसान

1,235

3,369

378

-63.3प्रतिशत

एमजी

1,016

2,605

710

-61प्रतिशत

फोक्सवैगन

1,425

1,533

1,404

-7प्रतिशत

फोर्ड

766

961

5,469

-86प्रतिशत

स्कोडा

716

961

508

-25.5प्रतिशत

टोयोटा

707

9,622

1,639

-92.6प्रतिशत

जीप (एफसीए)

475

846

93

-43.9प्रतिशत

सिट्रॉएन

40

230

0

-82.6प्रतिशत

कुल

1,02,915

2,86,623

36,576

-64प्रतिशत

हाइलाइट्स

  • जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि पिछले साल मई का महीना संपूर्ण लॉकडाउन में बीता था। वहीं इस साल मई के महीने में कोरोनो की दूसरी लहर के कारण अलग अलग राज्यों में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन लगाना शुरू किया गया। इससे काफी मैन्युफैक्चरर्स ने प्रोडक्शन कम कर दिया तो वहीं कई कंपनियों ने प्रोडक्शन लगभग बंद ही कर दिया। चूंकि इस दौरान काफी कस्टमर्स ने गाड़ी खरीदने का फैसला टाल दिया,ऐसे में डीलरशिप्स पर गाड़ियों का स्टॉक ज्यादा हो जाने से कंपनियों को प्रोडक्शन रोकना पड़ गया।
  • जहां अप्रैल 2021 के मुकाबले मई 2021 में गाड़ियों की बिक्री में 64 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं मई 2020 के मुकाबले पिछले महीने बिक्री का आंकड़ा थोड़ी राहत देने वाला रहा है। बता दें कि अप्रैल 2020 में तो सेल्स का आंकड़ा जीरो था।

  • मई 2021 में मारुति सुजुकी की सेल्स में 76 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है जहां कंपनी 1,02,976 यूनिट्स ही बेच पाई। उदाहरण के तौर पर अप्रैल 2021 में मारुति स्विफ्ट की (18,316) यूनिट्स और बलेनो की (16,384) यूनिट्स बिकी थी जो कंपनी की कुल बिक्री से भी ज्यादा थी। हालांकि कंपनी की सालाना ग्रोथ में 140 प्रतिशत का सुधार हुआ है।
  • मई 2021 में हुंडई मोटर्स की सेल्स लगभग आधी ही रह गई। अप्रैल 2021 में कंपनी को 49,001 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े मिले थे तो वहीं मई 2021 में कंपनी को 25,001 यूनिट्स बिक पाई।

यह भी पढ़ें: कोरोना के कारण अब ऑटो इंडस्ट्री पर नए तरह का आया संकट,कारों का बढ़ सकता है वेटिंग पीरियड

  • टाटा मोटर्स को मई 2021 में 15000 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए। ये आंकड़ा अप्रैल 2021 के आंकड़े से आधा ही है। कंपनी की सालाना सेल्स के आंकड़ो में 381 प्रतिशत का सुधार हुआ है।

  • टोयोटा की सेल्स में 93 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और इसकी सालाना सेल्स में भी 57 प्रतिशत की गिरावट हुई है।
  • मई 2021 में किआ की सालाना सेल्स में 565 प्रतिशत का सुधार हुआ है वहीं इसकी मासिक सेल्स में 31 प्रतिशत की गिरावट भी दर्ज की गई है। किआ और एक अन्य ब्रांड की ही सेल्स में कम गिरावट आई है। ये उन ब्रांड में भी शामिल है जिसे मई 2021 में 10,000 यूनिट्स से ज्यादा बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए हैं।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के चलते इन कंपनियों ने कार की फ्री सर्विस और वारंटी की डेडलाइन आगे बढ़ाई

  • फोक्सवैगन की मई 2021,अप्रैल 2021 और मई 2021 की सेल्स में कोई ज्यादा फर्क नहीं आया है। इसकी मासिक बिक्री में 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं इसकी सालाना ग्रोथ में भी 1.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
  • अब ऑटो इंडस्ट्री को सितंबर,अक्टूबर और नवंबर में होने वाले फेस्टिवल सीजन से काफी उम्मीदें हैं।
द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 3616 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.10.44 - 13.73 लाख*
इलेक्ट्रिक
फेसलिफ्ट
Rs.67.65 - 71.65 लाख*
फेसलिफ्ट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत