प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया टेस्ला मोटर्स का दौरा
प्रकाशित: सितंबर 30, 2015 09:53 am । cardekho
- 20 Views
- Write a कमेंट
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समय अमेरिका दौरे पर है और इस दौरान उन्होंने सैन जोस में टेस्ला मोटर्स कंपनी के मुख्यालय का दौरा किया और उनके अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में आविष्कारों में गहरी रुचि दिखाई। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इन आविष्कारों का भारत के दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में कई तरीकों से उपयोग किया जा सकता है।
मोदी ने अमेरिकी वाहन कंपनी के परिसर का दौरा करने के बाद मोदी ने ट्विटर पर कहा कि वह टेस्ला मोटर्स की पावर बॉल टेक्नोलॉजी से काफी प्रभावित हैं। इस टेक्नोलॉजी में एक बैटरी में लंबे समय तक बिजली को स्टोर करके रखा जा सकता है। मोदी ने टेस्ला मोटर्स कंपनी के मुख्यालय में करीब एक घंटा गुजारा और टेस्ला में काम कर रहे भारतीय कामगारों के साथ भी बातचीत की और उनके साथ एक सामूहिक फोटो भी खिंचवाई।
इस दौरान टेस्ला सीईओ एलोन मस्क और प्रधानमंत्री मोदी ने टेस्ला की बैटरी प्रौद्योगिकी, ऊर्जा भंडारण और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में विकास और भारत के लिए इस नवाचार का सकारात्मक प्रभाव पर चर्चा की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि, ‘पावर बॉल की अवधारणा में सौर ऊर्जा चालित बैटरी स्वच्छ ऊर्जा को भारत के बिजली से वंचित इलाकों में पहुंचने की सहूलियत देती है और दीर्घकालीन उपयोग वाली यह बैटरी तत्काल ऊर्जा तक पहुंच उपलब्ध करा सकती है। प्रधानमंत्री यह देखने लिए काफी उत्सुक थे कि हम बैटरी का इस्तेमाल, पावर बॉल की अवधारणा और भारत में विकास की एक ऊंची छलांग लगाने के लिए कैसे कर सकते हैं।’
0 out ऑफ 0 found this helpful