एमजी जेडएस ईवी को जुलाई 2021 में मिले अब तक के सबसे ज्यादा बिक्री के आंकड़े
प्रकाशित: अगस्त 03, 2021 03:28 pm । भानु । एमजी जेडएस ईवी 2020-2022
- 812 Views
- Write a कमेंट
- 44.5 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया गया है इसमें जो फुल चार्ज हो जाने के बाद 419 किलोमीटर की देता है रेंज
- डीसी फास्ट चार्जर से 50 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है ये कार
- 20.99 लाख रुपये से शुरू होती है इस इलेक्ट्रिक कार की प्राइस
जुलाई 2021 में एमजी मोटर्स की 4225 यूनिट्स गाड़ियां बिकी है। इसमें से कंपनी इस बार अपनी एकमात्र इलेक्ट्रिक कार जेडएस ईवी की 404 यूनिट्स बेचने में कामयाब हुई। जनवरी 2020 में लॉन्चिंग के बाद से इस कार को मिले ये बिक्री के आंकड़े एक रिकॉर्ड है।
इस साल की शुरूआत में एमजी ने जेडएस ईवी को अपडेट दिया था जिसमें इसकी बैट्री में सुधार करते हुए ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया गया है। इसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
बैट्री पैक |
44.5केडब्ल्यूएच |
रेंज |
419 किलोमीटर |
इलेक्ट्रिक मोटर आउटपुट |
143पीएस/353एनएम |
एमजी की जेडएस ईवी को डीसी फास्ट चार्जर से 80 फीसदी चार्ज होने में करीब 50 मिनट लगते हैं। वहीं वॉलबॉक्स एसी फास्ट चार्जर से ये इलेक्ट्रिक कार 6 से 8 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाती है। वहीं 3 पिन वाले प्लग से ये कार 18 से 19 घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है।
ये भी पढ़ें:इलेक्ट्रिक व्हीकल बैट्री री-साइक्लिंग और री-यूज़ के लिए एमजी मोटर्स ने अटेरो से मिलाया हाथ
एमजी जेडएस ईवी में एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट, क्रूज़ कंट्रोल और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर शामिल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
भारत में जेडएस ईवी की प्राइस 20.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसका मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार से है। ये टाटा नेक्सन ईवी का एक प्रीमियम विकल्प भी है। भारत में उपलब्ध कुछ दूसरी इलेक्ट्रिक कारों में मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी, जगुआर आई-पेस और ऑडी ई-ट्रॉन भी शामिल है।
ये भी पढ़ें: एमजी और जिओ में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को लेकर हुआ करार