एमजी मेजेस्टर ऑटो एक्सपो 2025 में हुई शोकेस
प्रकाशित: जनवरी 18, 2025 12:28 pm । स्तुति । एमजी ग्लॉस्टर 2024
- 229 Views
- Write a कमेंट
2025 एमजी मेजेस्टर की एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन एकदम नई है, लेकिन इसमें मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन दिए गए हैं
-
एक्सटीरियर हाइलाइट में नई ग्रिल, स्प्लिट हेडलाइट और नई एलईडी डीआरएल्स शामिल हैं।
-
इंटीरियर में नए डैशबोर्ड लेआउट के साथ नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
-
इस एसयूवी कार में मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन : 2-लीटर डीजल इंजन और 2-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन दिए गए हैं।
-
इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
-
यह गाड़ी 2-व्हील-ड्राइव और 4-व्हील-ड्राइव वर्जन में उपलब्ध होगी।
-
फेसलिफ्ट ग्लॉस्टर की कीमत 39.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
एमजी ग्लॉस्टर को भारत में 2020 में लॉन्च किया गया था और तब से लेकर इसे नए अपडेट की दरकार थी। अब एमजी ने ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट से भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पर्दा उठा दिया है। इस गाड़ी को 'मेजेस्टर' नाम दिया गया है। एमजी मेजेस्टर की एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन पहले से एकदम नई है, साथ ही इसमें कई नए फीचर भी दिए गए हैं। हालांकि, इसमें पहले वाले इंजन ऑप्शन मिलना जारी है। ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट एसयूवी में क्या कुछ मिलता है खास डालेंगे इस पर एक नजर :-
2025 एमजी मेजेस्टर डिजाइन
2025 एमजी मेजेस्टर की डिजाइन एकदम नई है। आगे की तरफ इसमें नई डिजाइन की ग्रिल और स्लीक एलईडी डीआरएल्स के साथ नई हेडलाइट दी गई है जिसे बंपर पर पोजिशन किया गया है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। नई मेजेस्टर का साइड लुक पुरानी ग्लॉस्टर जैसा है। पीछे की तरफ इसमें नई कनेक्टेड एलईडी टेललाइट और नए डिजाइन का बंपर दिया गया है।