एमजी एस्टर में अब नहीं मिलेगा ऑरेंज कलर का ऑप्शन
प्रकाशित: दिसंबर 06, 2023 07:25 pm । स्तुति । एमजी एस्टर
- 584 Views
- Write a कमेंट
-
स्पाइस्ड ऑरेंज कलर एस्टर कार में लॉन्चिंग से ही मिलता था।
-
इस एसयूवी कार में कोई दूसरे बदलाव नहीं किए गए हैं।
-
इस गाड़ी में अब भी 10-इंच टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ और एडीएएस जैसे फीचर्स मिलते हैं।
-
एस्टर एसयूवी में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं जिनमें 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी शामिल हैं।
-
एमजी एस्टर की कीमत 10.82 लाख रुपये से 18.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
एमजी एस्टर कार में स्पाइस्ड ऑरेंज कलर ऑप्शन मिलना अब बंद हो गया है। यह कलर ऑप्शन इस एसयूवी कार में लॉन्चिंग से ही उपलब्ध था। इस कलर ऑप्शन के बंद हो जाने के बाद एमजी की यह कॉम्पेक्ट एसयूवी कार अब छह कलर ऑप्शंस : हवाना ग्रे, अरोरा सिल्वर, ग्लेज़ रेड, कैंडी व्हाइट, स्टेरी ब्लैक और कैंडी व्हाइट (ब्लैक रूफ के साथ) में उपलब्ध है।
क्या नए बदलाव हुए हैं?
एमजी ने फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वह इस कलर शेड को किसी दूसरे कलर ऑप्शन से बदलेगी या नहीं। इसके अलावा इस गाड़ी में कोई और दूसरे बदलाव नहीं किए गए हैं। एस्टर कार में अब भी पहले की तरह ही 10-इंच टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), 360-डिग्री कैमरा और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
केवल पेट्रोल इंजन से लैस
एमजी एस्टर एसयूवी में दो इंजन ऑप्शंस : 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (140 पीएस/220 एनएम) और 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (110 पीएस/144 एनएम) दिए गए हैं। इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी (ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
यह भी पढ़ें: भारत में 2024 में लॉन्च होंगी ये कारें, देखिए पूरी लिस्ट
कीमत व मुकाबला
भारत में एमजी एस्टर कार की कीमत 10.82 लाख रुपये से 18.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर, स्कोडा कुशाक और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से है।
यह भी देखेंः एमजी एस्टर ऑन रोड प्राइस