मर्सिडीज-मेबैक एसएल 680 मोनोग्राम सीरीज भारत में लॉन्च, कीमत 4.20 करोड़ रुपये
यह मेबैक का पहला एसएल मॉडल है और इसमें प्रीमियम दिखने वाले एक्सटीरियर के साथ फीचर लोडेड केबिन दिया गया है
-
इसमें एंगुलर प्रोजेक्टर हेडलाइट और टेल लाइट, 21-इंच फोर्ज्ड अलॉय व्हील और मेबैक लोगो के साथ ब्लैक सॉफ्ट टॉप दिया गया है।
-
इसमें व्हाइट इंटीरियर थीम के साथ ड्यूल-टोन डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील थीम दी गई है।
-
सीट पर व्हाइट लेदरेट अपहोल्स्ट्री चढ़ी है।
-
इसके फीचर में वर्टिकल माउंटेड 11.9-इंच टचस्क्रीन, एक 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ड्यूल-जोन ऑटो एसी शामिल है।
-
सुरक्षा के लिए कई एयरबैग, डैशकैम, 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
-
इसमें 4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन दिया गया है जो 585 पीएस की पावर और 800 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
-
भारत में इसकी केवल 3 यूनिट बेची जाएगी और इनकी डिलीवरी 2026 की पहली तिमाही से मिलेगी।
मर्सिडीज-मेबैक एसएल 680 मोनोग्राम सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है और इसकी कीमत 4.20 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है। यह भारत में पहला मेबैक एसएल मॉडल है। इसलिए यह मर्सिडीज-एएमजी एसएल 55 से 1.50 करोड़ रुपये ज्यादा महंगी है और इस रोडस्टर की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। हालांकि भारत में इसकी केवल 3 यूनिट बेची जाएंगी और इसकी डिलीवरी 2026 की पहली तिमाही से शुरू होगी। यहां देखिए मर्सिडीज-मेबैक एसएल 680 मोनोग्राम सीरीज में क्या कुछ खास मिलता है:
एक्सटीरियर
मर्सिडीज-मेबैक एसएल 680 मोनोग्राम सीरीज को मर्सिडीज-एएमजी एसएल 55 पर तैयार किया गया है और इसके डिजाइन में इस कार वाले कई एलिमेंट्स दिखाई देते हैं। इसमें एसएल 55 की तरह एंगुलर एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट और एलईडी डीआरएल दी गई है जो इसे अग्रेसिव लुक देती है। हालांकि एसएल 680 में मेबैक ग्रिल और क्रोम हाइलाइट के साथ नया बंपर डिजाइन, और कई मेबैक लोगो दिए गए हैं जो इसे प्रीमियम लुक देते हैं। इसका हूड ब्लैक कलर में है और इस पर मेबैक लोगो दिया गया है।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें 5-होल मोनोब्लॉक या स्पोक्ड डिजाइन वाले 21-इंच फोर्ज्ड अलॉय व्हील दिए गए हैं जो मेबैक मॉडल की पहचान है। इसमें फ्रंट फेंडर पर मेबैक लोगो के साथ क्रोम फिनिश, ब्लैक आउटसाइड रियरव्यू मिरर और फ्लश डोर हैंडल पर क्रोम स्ट्रिप भी दी गई है।
पीछे से इसका डिजाइन ज्यादा प्रीमियम लगता है और मेबैक एसएल 680 में पतली ट्राएंगुलर एलईडी टेल लाइट, ड्यूल एग्जॉस्ट और रियर बंपर पर क्रोम स्ट्रिप दी गई है। इसके अलावा ब्लैक सॉफ्ट टॉप पर मेबैक लोगो भी दिया गया है।
यह केवल दो कलर: रेड एम्बिएंट और व्हाइट एम्बिएंट में उपलब्ध है।
केबिन
जहां इसका एक्सटीरियर स्पोर्टी नजर आता है, वहीं इसका केबिन काफी प्रीमियम है। इसमें ऑल-व्हाइट केबिन थीम के साथ व्हाइट लेदर सीटें दी गई है। स्टीयरिंग व्हील पर ड्यूल-टोन ब्लैक और व्हाइट कलर फिनिश के साथ डैशबोड के ऊपर वाले पोर्शन पर भी ब्लैक कॉन्ट्रास्ट दिया गया है जो इसे अपमार्केट लुक देता है। सर्कुलर एसी वेंट्स के चारों ओर क्रोम टच और सेंटर कंसोल पर सिल्वर और ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है।
स्टीयरिंग व्हील और एसेलरेटर पेडल पर मेबैक ब्रांडिंग दी गई है, जबकि सीट बैकरेस्ट पर मेबैक लोगो दिया गया है।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने खरीदी कस्टमाइज महिंद्रा थार रॉक्स, जानिए इस ऑफ रोडिंग एसयूवी कार की खूबियां
फीचर और सेफ्टी
मेबैक मॉडल होने के कारण इसमें एक से बढ़कर एक शानदार फीचर दिए गए हैं। इसके हाइलाइट फीचर में 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 11.9-इंच टचस्क्रीन और कलर हेड्स-अप डिस्प्ले (एचयूडी) शामिल है। इसमें एक फिंगरप्रिंट स्केनर, एक वायरलेस फोन चार्जर, एक बर्मस्टर साउंड सिस्टम, ड्यूल-जोन ऑटो एसी, हीटेड स्टीयरिंग व्हील, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, और सीट बैकरेस्ट पर नेक हीटर भी दिया गया है ताकि सॉफ्ट रूफ खूली रहने पर पैसेंजर को गर्माहट मिले।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, एक डैशकैम, और ऑटो पार्किंग असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलते हैं।
इंजन
मर्सिडीज-मेबैक एसएल 680 मोनोग्राम सीरीज में 4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल |
पावर |
585 पीएस |
टॉर्क |
800 एनएम |
गियरबॉक्स |
9-स्पीड एटी* |
ड्राइव |
एडब्ल्यूडी^ |
*एटी - टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
^एडब्ल्यूडी - ऑल व्हील ड्राइव
मेबैक एसएल 680 मोनोग्राम सीरीज 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड महज 4 सेकंड पकड़ लेती है और इसकी इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड टॉप स्पीड 260 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके अलावा मेबैक एसएल 680 में रियर एक्सल स्टीयरिंग, एक्टिव सस्पेंशन सेटअप और रियर एक्सल लॉकिंग डिफरेंशियल दिया गया है जो इसकी ऑफ रोडिंग क्षमता को बेहतर करने में मदद करते हैं।
कंपेरिजन
मर्सिडीज-मेबैक एसएल 680 मोनोग्राम सीरीज का मुकाबला बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी कन्वर्टिबल और बेंटले मुल्लिनर से रहेगा।