जिनेवा मोटर शो-2018 में नज़र आएगी ये शानदार मर्सिडीज़ कार
प्रकाशित: फरवरी 17, 2018 09:39 pm । khan mohd. । मर्सिडीज न्यू सी-क्लास 1997-2022
- 21 Views
- Write a कमेंट
मर्सिडीज़-बेंज की अपडेट सी-क्लास इन दिनों काफी चर्चाओं में है। इसे मार्च में आयोजित होने वाले जिनेवा मोटर शो-2018 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसे 2019 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।
अपडेट सी-क्लास के डिजायन और फीचर में कई अहम बदलाव हुए हैं। इस में नए हैडलैंप्स, नए टेललैंप्स और डायमंड रेडिएटर ग्रिल दी गई है। अपडेट सी-क्लास के फ्रंट बंपर में भी बदलाव हुआ है।
अपडेट सी-क्लास का केबिन पहले से ज्यादा प्रीमियम होगा। केबिन में मैगमा ग्रे और ब्लैक कलर के हाइलाइटर नज़र आएंगे। इस में एस-क्लास वाला ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और मल्टीमीडिया सिस्टम मिलेगा। नई सी-क्लास में टच-सेंसिव स्टीयरिंग कंट्रोल आएंगे। इंफोटेंमेंट सिस्टम को सेंटर कंसोल पर लगे टचपैड या फिर वॉइस कमांड से कंट्रोल किया जा सकेगा। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इस में एक्टिव स्टीयरिग असिस्ट, एक्टिव लैन चेंज असिस्ट और एक्टिव इमरजेंसी स्टॉप असिस्ट समेत कई फीचर मिलेंगे।
यह भी पढें : 26 फरवरी को लॉन्च होगी ये शानदार मर्सिडीज़ कार