• English
  • Login / Register

मर्सिडीज-बेंज जीएलई कूपे 12 जनवरी को भारत में होगी लॉन्च

प्रकाशित: दिसंबर 28, 2015 02:02 pm । manishमर्सिडीज जीएलई 2015-2020

  • 14 Views
  • Write a कमेंट

जर्मन लग्ज़री कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज साल 2015 में 15 कारें उतारने का वादा निभाने के बाद नए साल की तैयारी में जुट गई है। इसकी शुरुआत होगी लग्ज़री एसयूवी जीएलई-कूपे से। इसे 12 जनवरी 2016 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। जीएलई-कूपे दरअसल एमएल-क्लास को दिया नया नाम है। जीएलई कूपे को शुरुआत में कंपनी आयात कर भारत लाएगी और बेचेगी। जीएलई-कूपे का मुकाबला बीएमड्ब्ल्यू एक्स-6 से  होगा।

यह भी पढ़ें: मर्सिडीज़-बेंज ने उठाया 2017 एसएलसी रोडस्टर से पर्दा

पावर और इंजन की बात करें तो इसमें 3.0 लीटर का बाई-टर्बो, वी-6 पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। जो 362 पीएस की ताकत और 520 एनएम टॉर्क देगा। बीएमड्ब्ल्यू एक्स-6 में 630 एनएम टॉर्क मिलता है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि जीएलई कूपे 49 पीएस की ज्यादा पावर के साथ अपनी प्रतियोगी को कितनी कड़ी टक्कर दे पाती है। जीएलई कूपे में 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ऑल व्हील ड्राइव फंक्शन भी देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: नए साल में आने वाली कारें, जिनका बेसब्री से है इंतजार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मर्सिडीज जीएलई 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience