मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस 580 इलेक्ट्रिक सेडान 30 सितंबर को होगी लॉन्च
प्रकाशित: सितंबर 19, 2022 07:56 pm । सोनू । मर्सिडीज ईक्यूएस
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग 25 लाख रुपये के टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो चुकी है।
- ईक्यूएस 580 में 107.8केडब्ल्यूएच बैटरी पैक मिलेगी जिसकी सर्टिफाइड रेंज 679 किलोमीटर तक होगी।
- यह 200किलोवॉट तक का फास्ट चार्जर सपोर्ट करेगी जिससे इसकी बैटरी महज 31 मिनट में चार्ज हो जाएगी।
- इस मर्सिडीज कार की कीमत 1.8 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
मर्सिडीज (Mercedes) ने हाल ही में ईयूएस (EQS) का परफॉर्मेंस वर्जन एएमजी ईक्यूएस 53 भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी ईक्यूएस 580 4मैटिक भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस वर्जन की बुकिंग 25 लाख रुपये के टोकन अमाउंट के साथ शुरू कर दी है।
मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) से मिली जानकारी के अनुसार इसे भारत में ही तैयार किया जाएगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी 30 सितंबर को इस इलेक्ट्रिक कार की पहली यूनिट रोलआउट करेंगे।
ईक्यूएस के डिजाइन में रेगुलर एस-क्लास के बजाए ईक्यूसी वाली काफी समानताएं देखने को मिलती है। मर्सिडीज ने ईक्यूएस के लिए नए ईवी आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया है और इसका ड्रेग कॉन्फिडेंट वैल्यू महज 0.20 होगा।
मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस (Mercedes-Benz EQS) में 107केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी सर्टिफाइड रेंज 770किलोमीटर (ईक्यूएस 450प्लस मॉडल) है। भारत में टॉप मॉडल ईक्यूएस 580 4मैटिक में ड्यूल-मोटर, ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन (एडब्ल्यूडी) के साथ इसका पावर आउटपुट 523पीएस और 855एनएम होगा और इसकी सर्टिफाइड रेंज 676 किलोमीटर होगी।
यह भी पढ़ें : मर्सिडीज ईक्यूबी 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी का भारत आना हुआ कंफर्म, 2022 के आखिर तक होगी लॉन्च
इसकी बैटरी को 11किलोवॉट के वॉलबॉक्स चार्जर से चार्ज होने में 10 घंटा लगेंगे, वहीं 22किलोवॉट के चार्जर से इसकी बैटरी पांच घंटा में चार्ज हो जाएगी। 7किलोवॉट के होम चार्जर से इसे 15 घंटा 30 मिनट लगेंगे चार्ज होने में। मर्सिसे की ये इलेक्ट्रिक गाड़ी 200 किलोवॉट तक का फास्ट चार्जर सपोर्ट करती है और इससे इसकी बैटरी महज 31 मिनट में चार्ज हो सकती है।
इस मर्सिडीज गाड़ी में एमबीयूएक्स हायपरस्क्रीन (56 इंच), मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, मर्सिडीज डिजिटल असिस्टेंट और मसाज फंक्शन के साथ पावर्ड सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।
भारत में ईक्यूएस 580 की कीमत 1.8 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है, हालांकि इसको पोर्श टायकन और ऑडी ई-ट्रोन जीटी से टक्कर मिल सकती है।
यह भी देखें: मर्सिडीज ईक्यूएस ऑन रोड प्राइस