क्या खासियतें समाई हैं मर्सिडीज़ ई-क्लास ऑल टेरेन में, जानिये यहां...

प्रकाशित: जनवरी 05, 2018 06:53 pm । khan mohd.मर्सिडीज ई-क्लास ऑल-टेर्रिन

  • 21 व्यूज़
  • Write a कमेंट

Mercedes-Benz E-Class All Terrain

मर्सिडीज़ जल्द ही भारत में नई ई-क्लास ऑल टेरेन को लॉन्च करने वाली है, जानकारी मिली है कि इसे फरवरी में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो-2018 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। यह केवल एक वेरिएंट 4डब्ल्यूडी में मिलेगी, इसका मुकाबला वोल्वो वी90 क्रॉस कंट्री से होगा। क्या खासियतें समाई हैं मर्सिडीज़ ई-क्लास ऑल टेरेन में, जानेंगे यहां...

डिजायन

Mercedes-Benz E-Class All Terrain

ऑल टेरेन में आगे की तरफ टू-फिन ग्रिल दी गई है, जो सभी का ध्यान खींचेगी। कुछ ऐसा ही डिजायन इसके ऑफ-रोड वर्जन ई-क्लास एस्टेट का भी है। ई-क्लास एस्टेट की लंबाई 4933 एमएम, चौड़ाई 1852 एमएम और ऊंचाई 1475 एमएम है। ऑल टेरेन की ऊंचाई ई-क्लास एस्टेट से 22 एमएम ज्यादा है, इस वजह से इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी बढ़ा है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस ई-क्लास एस्टेट से 29 एमएम ज्यादा है। दोनों का व्हीलबेस 2939 एमएम है।

Mercedes-Benz E-Class All Terrain

ऑल टेरेन की बॉडी के चारों ओर प्लास्टिक क्लेडिंग दी गई है जो इस में दमदार कार वाला अहसास लाती है। राइडिंग के लिए इस में 19 इंच और 20 इंच के अलॉय व्हील का विकल्प मिलेगा।

केबिन

Mercedes-Benz E-Class All Terrain Interior

ऑल टेरेन के डैशबोर्ड का डिजायन ई-क्लास सेडान से मिलता-जुलता है। इसके केबिन में एल्यूमिनियम कार्बन पार्ट्स, स्टेनलैस स्टील स्पोर्ट्स पैडल और ऑल टेरेन बैजिंग वाले फ्लोर मैट्स दिए गए हैं। इस में पीछे की तरफ कार्गो पोजिशन वाली सीटें दी गई हैं जो 40ः20ः40 के अनुपात में बंटी हैं।

फीचर

Mercedes-Benz E-Class All Terrain

ऑल टेरेन में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और ऊपर-नीच एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है। इस में 12.3 इंच की ड्यूल स्क्रीन स्टैंडर्ड मिलेगी। इस में कई कैमरे लगे होंगे, जिसके आउटपुट इन स्क्रीन पर दिखेंगे।

इंजन

ब्रिटेन में उपलब्ध ई-क्लास ऑल टेरेन में 3.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन दिया गया है, जो 258 पीएस की पावर और 620 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इस में ईको, कंफर्ट और स्पोर्ट तीन ड्राइविंग मोड दिए गए हैं।

Mercedes-Benz E-Class All Terrain

सेफ्टी

ऑल टेरेन में ई-क्लास वाले सभी सेफ्टी फीचर मिलेंगे, इस लिस्ट में एक्सीलेरेशन स्कीड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट सिस्टम, अडेप्टिव ब्रेकिंग सिस्टम, मल्टीपल कैमरा और अटेंशन असिस्ट शामिल है।

कीमत

कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ई-क्लास ऑल टेरेन की कीमत 65 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।

यह भी पढें : ऑटो एक्सपो में लॉन्च होगी ये शानदार मर्सिडीज़ कार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मर्सिडीज ई-क्लास ऑल-टेर्रिन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News
Used Cars Big Savings Banner

found ए कार यू want से buy?

Save upto 40% on Used Cars
  • quality पुरानी कारें
  • affordable prices
  • trusted sellers

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगवैगन कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience