• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो में लॉन्च होगी ये शानदार मर्सिडीज़ कार

प्रकाशित: जनवरी 05, 2018 03:38 pm । cardekho

  • 20 Views
  • Write a कमेंट

Mercedes Maybach S 650

मर्सिडीज़ की नई फ्लैगशिप सेडान मेबैक एस 650 इन दिनों खासी चर्चाओं में है। जानकारी मिली है कि भारत में इसे ऑटो एक्सपो-2018 के दौरान लॉन्च किया जाएगा। मर्सिडीज़ कारों की रेंज में यह एस 600 की जगह लेगी। क्या खासियतें समाई हैं मर्सिडीज़ मेबैक एस650 में, जानेंगे यहां...

डिजायन

Mercedes Maybach S 650

एस650 कंपनी की नई एस-क्लास फेसलिफ्ट पर बेस है, इसे शंघाई ऑटो शो-2017 में दुनिया के सामने पेश किया गया था। इस में अपडेट फ्रंट बंपर, बड़े एयर डैम के साथ दिया गया है। इसकी ग्रिल भी नई है, इस में चौड़ी पट्टियां लगी हैं। ग्रिल के दोनों ओर नए एलईडी हैडलैंप्स, अल्ट्रा रेंज हाई बीम के साथ दिए गए हैं। साइड वाले हिस्से का डिजायन एस-क्लास से मिलता-जुलता है। सी-पिलर और व्हील पर मेबैक बैजिंग दी गई है जो इसे एस-क्लास से अलग बनाती है। राइडिंग के लिए इस में 20 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां नई टेललैंप्स और नए बंपर दिए गए हैं।  

Mercedes Maybach S 650

केबिन

Mercedes Maybach S 650

एस 650 का केबिन एस-क्लास की तुलना में ज्यादा प्रीमियम और आकर्षक होगा। इस में 12.3 इंच हाई रेज्यूलेशन डिस्प्ले और नए कंट्रोल बटन वाला थ्री-स्पॉक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। डैशबोर्ड पर अच्छी क्वालिटी वाला लैदर और वुडन फिनिशिंग आएगी। सीटों और आर्मरेस्ट पर नप्पा लैदर अपहोल्स्ट्री मिलेगी।

Mercedes Maybach S 650

सेफ्टी

सुरक्षा के लिए एस650 में 9 एयरबैग, एक्टिव सस्पेंशन, एडेप्टिव ब्रेकिंग, टॉर्क कनवर्टिंग ब्रेक, अटेंशन असिस्ट, पार्किंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, एक्टिव ब्रेक असिस्ट, स्टीयरिंग असिस्ट, रडार बेस एक्टिव क्रूज़ कंट्रोल और सराउंड व्यू सिस्टम दिया जा सकता है।

फीचर

कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत आने वाली एस 650 में बुर्मस्टर 3डी सराउंड साउंड सिस्टम, रियर सीट एंटरटेंमेंट सिस्टम, फोर-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, मसाज फंक्शन और 64 कलर वाला एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम दिया जा सकता है। इसके अलावा पावर टेलगेट, सॉफ्ट-क्लोज डोर, इमरजिंग कंफर्ट कंट्रोल सिस्टम, एयर बैलेंस फ्रेगरेंस, ऑडियो सिस्टम, मसाज फंक्शन वाली ड्राइवर सीट और हीटेड आर्मरेस्ट भी मिलेगा।

Mercedes Maybach S 650

इंजन

भारत आने वाली एस 650 में 6.0 लीटर का वी12 पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 629 पीएस की पावर और 1001 एनएम का टॉर्क देगा। यह इंजन 7-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होगा, जो पीछे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करेगा। भारत में यह मर्सिडीज़ की सबसे पावरफुल पेशकश होगी।

यह भी पढें : मर्सिडीज़ ला रही है फेसलिफ्ट एस-क्लास, जानिये क्या है खास

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience