Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत में लॉन्च हुई मर्सिडीज-बेंज एएमजी सी 63 कूपे और जीटी-आर

प्रकाशित: मई 27, 2020 04:42 pm । सोनूमर्सिडीज एएमजी जीटी
  • इन दोनों कारों में 4.0 लीटर, ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है।
  • एएमजी सी 63 कूपे में यह इंजन 476 पीएस की पावर और 650 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • जीटी-आर का पावर आउटपुट 585पीएस/700एनएम है।
  • सी 63 में 9-स्पीड ऑटोमैटिक और जीटी-आर में 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है।
  • दोनों परफॉर्मेंस कारों में 20 इंच के अलॉय व्हील और 12.3 इंच ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है।

मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने भारत में अपने दो परफॉर्मेंस मॉडल एएमजी सी63 कूपे (AMG C63 Coupe) और एएमजी जीटी-आर (AMG GT R) को लॉन्च किया है। इन दोनों परफॉर्मेंस कारों की प्राइस क्रमशः 1.33 करोड़ और 2.48 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

मर्सिडीज-बेंज एएमजी सी 63 कूपे (Mercedes-Benz AMG C63 Coupe) में बीएस6 नॉर्म्स वाला 4.0 लीटर ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 476 पीएस की पावर और 650 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी के अनुसार इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार यह कार महज 4 सेकंड में पा लेती है।

मर्सिडीज-बेंज एएमजी जीटी-आर (Merceds-Benz AMG GT R) में भी यही इंजन दिया गया है, हालांकि इसका पावर आउटपुट अलग है। जीटी-आर में यह इंजन 585 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जो कि सी 63 कूपे से 109पीएस/50एएनएम ज्यादा है। जीटी-आर में इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है, जो पीछे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इस कार की टॉप स्पीड 318 किलोमीटर प्रति घंटा है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर पहुंचने में इस परफॉर्मेंस कार को 3.6 सेकंड का समय लगता है।

Mercedes-Benz AMG C 63 Coupe cabinMercedes-Benz AMG GT R cabin

मर्सिडीज ने एएमजी सी 63 कूपे में 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अपडेट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (मर्सिडीज कमांड ऑनलाइन के साथ), 20 इंच तक के फोर्ग्ड अलॉय व्हील और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर दिए हैं। वहीं जीटी-आर में 20 इंच तक के फोर्ग्ड अलॉय व्हील, मैनुअल ट्रेक्शन कंट्रोल और 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।

Mercedes-Benz AMG C 63 Coupe rearMercedes-Benz AMG GT R rear

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में एएमजी सी 63 कूपे का मुकाबला सेगमेंट में बीएमडब्ल्यू एम4 और ऑडी आरएस5 से है, जबकि जीटी-आर का कंपेरिजन पोक्श 911 जीटी3 आरएस से है।

यह भी पढ़ें : भारत में ऑनलाइन रिटेल सेल्स प्लेटफॉर्म के ज़रिए अपनी कारें बेचेगी मर्सिडीज़-बेंज

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1525 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मर्सिडीज एएमजी जीटी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on मर्सिडीज एएमजी जीटी

मर्सिडीज एएमजी जीटी

मर्सिडीज एएमजी जीटी आईएस discontinued और नहीं longer produced.
पेट्रोल12.65 किमी/लीटर

ट्रेंडिंगकन्वर्टेबल कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत