• English
  • Login / Register

कल लॉन्च होगी मर्सिडीज़ एएमजी एसएलसी43

प्रकाशित: जुलाई 25, 2016 04:11 pm । tusharमर्सिडीज एसएलसी

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

भारत में मर्सिडीज़ की एएमजी रेंज तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को एएमजी फैमिली में एक और नई दमदार कार जुड़ने जा रही है। इसका नाम है, एसएलसी43... ये मर्सिडीज़ का पहला एएमजी मॉडल है जिसे 43 नेमप्लेट के साथ उतारा जाएगा। यह एसएलके55 एएमजी की जगह लेगी।

इस कार में सबसे बड़ा बदलाव इंजन में होगा। इसमें पहले वाली वी-8 इंजन की जगह 3.0 लीटर का ट्विन टर्बो वी-6 इंजन दिया गया है। नए इंजन की पावर 367 पीएस और टॉर्क 520 एनएम होगा। 0 से 100 की रफ्तार पकड़ने में इसे 4.7 सेकंड का वक्त लगेगा। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और पैडल शिफ्टर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। इनके अलावा हैंडलिंग पैकेज़ का विकल्प भी है, इसमें पिछले एक्सल पर मैकेनिकल लिमिटेड स्लिप डिफ्रेंशियल भी मिलेगा।

डिजायन के मामले में यह एसएलके से मिलती-जुलती है, हालांकि इसमें नया बंपर, नए डिजायन की एयर-इनटेक यूनिट, नई डायमंड फ्रंट ग्रिल और इंटीग्रेटेड क्रोम फिनिश वाले टेल पाइप मिलेंगे। फीचर्स की बात करें तो ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ग्रामिन मैप, पायलट नेविगेशन के साथ मिलेगा।

एसएलके को कंपनी ने 1996 में उतारा था। तब से अब तक इस मॉडल की 6.7 लाख कारें बिक चुकी हैं। एसएलसी43 का मुकाबला ऑडी टीटी और बीएमडब्ल्यू जेड4 से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मर्सिडीज एसएलसी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग कन्वर्टेबल कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience