मर्सिडीज़ जीएलसी 43 4मैटिक कूप े लॉन्च, कीमत 74.8 रूपए
प्रकाशित: जुलाई 21, 2017 01:26 pm । rachit shad । मर्सिडीज जीएलसी 2016-2019
- 11 Views
- Write a कमेंट
मर्सिडीज़ ने जीएलसी 43 4मैटिक कूपे को लॉन्च कर दिया है, यह जीएलसी रेंज में तीसरा और अब तक का सबसे पावरफुल वेरिएंट है, इसकी कीमत 74.8 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। इसका मुकाबला ऑडी क्यू7, बीएमडब्ल्यू एक्स5 और वोल्वो एक्ससी90 से होगा।
जीएलसी 43 4मैटिक कूपे में मौजूदा मॉडल वाला 3.0 लीटर का ट्विन-टर्बो वी6 पेट्रोल इंजन नई पावर ट्यूनिंग के साथ दिया गया है, इसकी पावर 367 पीएस और टॉर्क 520 एनएम है। यह इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा।
इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है, 100 की रफ्तार पाने में इसे 4.9 सेकंड का समय लगेगा। जीएलई की तुलना में यह 0.8 सेकंड तेज है। जीएलसी 43 4मैटिक कूपे में ईको, कंफर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट प्लस और इंडिविजुअल ड्राइविंग मोड दिए गए हैं।
फीचर की बात करें तो 43 4मैटिक कूपे में 19 इंच के 5-स्पॉक एएमजी अलॉय व्हील, एएमजी बॉडी किट और क्रोम वाली डायमंड रेडिएटर ग्रिल दी गई है। केबिन में ध्यान दें तो यहां इंफोटेंमेंट डिस्प्ले, फ्रंट डोर सिल और फ्लोर मैट पर एएमजी बैजिंग दी गई है, इसके सीट बेल्ट को रेड कलर में रखा गया है।
यह भी पढें : मर्सिडीज़ एएमजी जी63 'एडिशन 463' लॉन्च, कीमत 2.17 करोड़ रूपए