मैक्लारेन 570जीटी, जेनेवा मोटर शो में दिखेगी
प्रकाशित: फरवरी 26, 2016 02:36 pm । sumit
- 11 Views
- Write a कमेंट
स्पोर्ट्स कार बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी मैक्लारेन जेनेवा मोटर शो-2016 के लिए तैयार है। यहां कंपनी हाल ही में लॉन्च हुई 570जीटी को उतारेगी। मैक्लारेन स्पोर्ट्स कारों की रेंज में यह तीसरी टू-सीटर स्पोर्ट्स कार है। इससे पहले 570एस कूपे और 540सी कूपे मौजूद थीं।
570जीटी का डिजायन ऐसा है कि कोई भी स्पोर्ट्स कार फैन इसे मिस नहीं करना चाहेगा। इसमें स्टैंडर्ड ग्लास पैनारोमिक रूफ दी गई है। जिसमें से इसके शानदार केबिन की झलक मिलती है। इस तेज़ रफ्तार कार का केबिन काफी लग्जरी बनाया गया है। रेस ट्रैक हो या सिटी ड्राइविंग, इस कार को आराम से कहीं भी ले जाया जा सकता है।
मैक्लारेन ने अपनी कारों के लिए पिरेली टायर्स के साथ करार किया हुआ है। 570जीटी में भी लेटेस्ट तकनीक वाले पी-जीरो टायर लगाए गए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये टायर चलने के दौरान पैदा होने वाली आवाज को फिल्टर कर देते हैं ताकि कार के केबिन कम से कम आवाज जाए। इसमें पिरेली का नॉयज कैंसिलेशन सिस्टम लगा हुआ है। यह सिस्टम सारी सड़क की आवाज और वाइब्रेशन को अब्जॉर्ब कर लेता है।
इस स्पोर्ट्स कार में 3799सीसी का वी8 ट्विन टर्बो इंजन लगा है जो 562बीएचपी पावर के साथ 600एनएम टॉर्क जनरेट करता है। कार की टॉप स्पीड 328 किमी प्रति घंटे की है। 0 से100 की स्पीड तक पहुंचने में यह केवल 3.4 सेकंड का समय लेती है। इसमें 7-स्पीड एसएसजी ट्रांसमिशन लगा है।
मैक्लारेन 570जीटी की कीमत ब्रिटेन में 154,000 पाउंड (करीब 1.48 करोड़ रूपए) है। इस कार की डिलीवरी इस साल के अंत तक होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : मर्सिडीज़-बेंज ने दिखाई एएमजी सी43 कूपे
0 out ऑफ 0 found this helpful