• English
  • Login / Register

मर्सिडीज़-बेंज ने दिखाई एएमजी सी43 कूपे

प्रकाशित: फरवरी 25, 2016 07:08 pm । manish

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

जर्मन लग्ज़री कार कंपनी मर्सिडीज़-बेंज ने अपनी सी-क्लास कूपे रेंज की एएमजी सी43 कूपे से आज पर्दा उठा दिया। यह कंपनी की कूपे और 6 सिलेंडर एएमजी मॉडल रेंज का दूसरा एडिशन है। कंपनी अपने 6 सिलेंडर मॉडल को इस साल के अंत तक उतारेगी, जबकि एएमजी सी43 का डेब्यू जिनेवा इंटरनेशनल मोटर शो-2016 में किया जाएगा। एएमजी सी43 के साथ सी-क्लास कैब्रियोलेट को भी दिखाया जाएगा। जिनेवा मोटर शो अगले सप्ताह से शुरू हो रहा है। एएमजी सी43 का मुकाबला ऑडी की नेक्स्ट जनरेशन आरएस5 और बीएमड्ब्ल्यू की एम4 स्पोर्टस कार से होगा।

फीचर्स की बात करें तो इस कार में मर्सिडीज का 4मैटिक ऑल व्हील ड्राइव फंक्शन दिया जाएगा। इस कार में मर्सिडीज़ का नया 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलेगा। इससे पहले एएमजी स्पीडस्विफ्ट 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स इस्तेमाल होता था। जो सी63 एएमजी में भी लगाया गया था। सी43 में 3.0 लीटर का ट्विन टर्बो वी6 पेट्रोल इंजन लगा है जो 362बीएचपी की ताकत के साथ करीब 520एनएम की टॉर्क पैदा करेगा।

एएमजी सी43 के बारे में मर्सिडीज एएमजी के चैयरमैन टोबिस मोएस ने कहा कि ‘सी-क्लास रेंज को बढ़ाने के लिए हमने इसमें सी43 4मैटिक कूपे को शामिल किया है। यह हमारे विकास को दर्शाने वाला एक कदम है।’

कंपनी का दावा है कि एएमजी सी43 कूपे 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक केवल 4.7 सेकंड में पा लेगी।  यह सी63 एएमजी कूपे से केवल 0.7 सेकंड धीमी है। दोनों कारों की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।

मर्सिडीज़ ने लॉन्च की एडिशन-ई, कीमत 48.60 लाख रूपए

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience