एमबीए चायवाला के फाउंडर प्रफुल्ल बिल्लोरे ने खरीदी मर्सिडीज बेंज जीएलई
प्रकाशित: फरवरी 14, 2023 07:53 pm । भानु । मर्सिडीज जीएलई 2020-2023
- 738 Views
- Write a कमेंट
आंत्रप्रेन्योर और एमबीए चायवाला के फाउंडर प्रफुल्ल बिल्लोरे ने हाल ही में खुद के लिए मर्सिडीज-बेंज जीएलई खरीदी है। प्रफुल्ल को मर्सिडीज बेंज के शोरूम से अपनी नई एसयूवी की डिलीवरी लेकर और अपने भाई के साथ घर जाते हुए देखा गया है।
27 वर्षीय बिल्लोरे ने एमबीए करने के लिए कैट परीक्षा में असफल होने के बाद आईआईएम अहमदाबाद के बाहर एक चाय की दुकान खोलकर 2017 में अपना बिजनेस शुरू किया।
यहां से प्रफुल्ल ने देश के अलग अलग हिस्सों में अपने बिजनेस को फैलाया। आज देश के करीब 50 शहरों में प्रफुल्ल के 200 आउटलेट्स मौजूद हैं। एमबीए चायवाला के तीन अलग-अलग स्टाइल के कैफे हैं: डाइन इन, लाउंज और कियॉस्क, उनमें से सबसे हाल ही में सॉल्टलेक, कोलकाता और नवसारी, गुजरात में खोले गए थे। प्रफुल्ल एक मोटिवेशनल स्पीकर भी है और भारत में आंत्रप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देते हैं। आज अपनी सफलता से उत्साहित प्रफुल्ल ने अपने लिए एक मर्सिडीज बेंज जीएलई खरीदी है।
यह भी पढ़ें: सुष्मिता सेन ने खरीदी मर्सिडीज-एएमजी जीएलई 53 कूपे
इस एसयूवी में दो तरह के डीजल इंजन: 2 लीटर और 3 लीटर की चॉइस दी गई है। इन इंजन के साथ 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है और पावर एवं टॉर्क आउटपुट क्रमश:245पीएस/500एनएम और 330पीएस/700एनएम है। जीएलई की कीमत 88 लाख रुपये से लेकर 1.5 करोड रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।