मारुति सियाज Vs होंडा सिटी Vs हुंडई वरना: केबिन स्पेस के मामले में कौनसी कार है बेहतर, जानिए यहां

संशोधित: जून 03, 2019 12:07 pm | भानु

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी कारें ग्राहकों को ज्यादा आकर्षित करने में कामयाब हो रही हैं। मगर, कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट की कारें भी अपनी एक विशेष पहचान रखती है। कॉम्पैक्ट सेडान कारें बड़े बूट स्पेस और कंफर्ट की हमेशा से ही पेशकश करती आई हैं। ऐसे में फैमिली के हिसाब से ये कारें ज्यादा अच्छी होती हैं। कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में मारुति सुजुकी सियाज, होंडा सिटी और हुंडई वरना काफी लोकप्रिय कारें हैं। ये तीनों कारें एक-दूसरेे को कई मामलों में कड़ी टक्कर दे रही हैं। यहां हमने केबिन स्पेस के मोर्चे पर तीनों कारों की तुलना की है, जिसके परिणाम कुछ इस प्रकार हैं:-

साइज

 

मारुति सियाज

होंडा सिटी

हुंडई वरना

लंबाई

4490 मिलीमीटर

4440 मिलीमीटर

4440 मिलीमीटर

चौड़ाई

1730 मिलीमीटर

1695 मिलीमीटर

1729 मिलीमीटर

ऊंचाई

1485 मिलीमीटर

1495 मिलीमीटर

1475 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2650 मिलीमीटर

2600 मिलीमीटर

2600 मिलीमीटर

बूट स्पेस

510 लीटर

510 लीटर

480 लीटर

सिटी और वरना की तुलना में सियाज 50 मिलीमीटर ज्यादा लंबी है। सिटी और सियाज में 510 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। वहीं, हुंडई वरना की ऊंचाई काफी कम है और इसमें बूट स्पेस भी काफी कम मिलता है। लंबाई के मामले वरना और सिटी एक समान है और चौड़ाई के मोर्चे पर वरना सियाज के लगभग बराबर है। सियाज की अधिक चौड़ाई और लंबा व्हीलबेस कार के अंदर कितना प्रभाव डालता है ये हम यहां जानेंगे:

फ्रंट रो

चौड़ाई में कम होने के बावजूद होंडा सिटी के केबिन में स्पेस की कमी नजर नहीं आती है। यहां तक की इसका सीट बेस भी काफी चौड़ा है। सियाज की ऊंचाई काफी कम है मगर इसमें पैसेंजर को अच्छा खासा हैडरूम मिलता है। लैगरूम और नी-रूम के लिहाज से वरना में पर्याप्त स्पेस मिलता है। सिटी और सियाज के मुकाबले वरना में सिटिंग पोजिशन बेहतर है और इसमें सीट बैक भी काफी लंबी है।

 

 

मारुति सियाज

होंडा सिटी

हुंडई वरना

केबिन चौड़ाई

1365 मिलीमीटर

1390 मिलीमीटर

1385 मिलीमीटर

हैडरूम

890-965 मिलीमीटर (ड्राइवर)

865-960 मिलीमीटर (ड्राइवर)

880-960 मिलीमीटर (ड्राइवर)

लैगरूम

910-1070 मिलीमीटर

980-1200 मिलीमीटर

1030-1270 मिलीमीटर

नी-रूम

565-785 मिलीमीटर

580-800 मिलीमीटर

600-815 मिलीमीटर

सीट बेस लंबाई

495 मिलीमीटर

510 मिलीमीटर

510 मिलीमीटर

सीट बेस चौड़ाई

490 मिलीमीटर

510 मिलीमीटर

500 मिलीमीटर

सीट बैक ऊंचाई

610 मिलीमीटर

580 मिलीमीटर

640 मिलीमीटर

रियर रो

मारुति सुजुकी सियाज की सेकंड रो में हैडरूम और शोल्डर रूम की कोई कमी नहीं है। वहीं, इस मोर्चे पर हुंडई वरना का रियर स्पेस काफी निराश करता है। होंडा सिटी का सीट बेस चौड़ा होने से इसमें अच्छा खासा नी-रूम मिलता है। हुंडई वरना में सीट बेस और बैक सीट की लंबाई काफी अच्छी है, जिससे लंबी यात्राओं के दौरान सीटों पर बैठने में कोई परेशानी नहीं होती है। हालांकि, वरना की रियर रो में स्पेस की काफी कमी है। वहीं, होंडा सिटी में स्पेस की कोई कमी महसूस नहीं होती है।

 

 

मारुति सियाज

होंडा सिटी

हुंडई वरना

हैडरूम

905 मिलीमीटर

895 मिलीमीटर

875 मिलीमीटर

शोल्डर रूम

1335 मिलीमीटर

1325 मिलीमीटर

1315 मिलीमीटर

नी-रूम

710-920 मिलीमीटर

790-1000 मिलीमीटर

600-840 मिलीमीटर

सीट बेस लंबाई

460 मिलीमीटर

480 मिलीमीटर

490 मिलीमीटर

सीट बेस चौड़ाई

1285 मिलीमीटर

1300 मिलीमीटर

1260 मिलीमीटर

सीट बैक ऊंचाई

635 मिलीमीटर

615 मिलीमीटर

695 मिलीमीटर

होंडा सिटी और हुंडई वरना के मुकाबले मारुति सियाज एक बड़ी सेडान कार है, फिर भी इसके केबिन में स्पेस की कमी नजर आती है। वरना की फ्रंट सीट पर अच्छा खासा स्पेस मिलता है। वहीं, सिटी में फ्रंट और रियर पैसेंजर के लिए स्पेस की कोई कमी नहीं है। वर्तमान में होंडा सिटी 9.72 लाख रुपये से लेकर 14.07 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। वहीं इससे सस्ती कार मारुति सुजुकी सियाज है जिसकी कीमत 8.2 लाख रुपये से लेकर 11.38 लाख रुपये है। हुंडई वरना की कीमत 8.09 लाख रुपये से लेकर 14.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम,दिल्ली) है।

यह भी पढें : हुंडई वेन्यू Vs महिन्द्रा एक्सयूवी300ः जानिए कौन सी कार रहेगी बेहतर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience