• English
  • Login / Register

कितनी महंगी होने वाली हैं किस कंपनी की कारें, जानिये यहां

संशोधित: दिसंबर 16, 2016 03:54 pm | raunak

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

दिसंबर कार महीना गुज़र रहा है और नया साल पास आ रहा है, ऑफरों की बहार के बाद अब वक्त है कीमतों में बढ़ोतरी का, नया साल आते ही छोटी से लेकर बड़ी हर कार के दाम बढ़ना तय है। कुछ कंपनियां दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं और कुछ जल्द ही इस ओर कदम उठाएंगी। 
अगर आप भी नए साल में कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम लाए हैं ये खास रिपोर्ट, जहां आप एक ही जगह जान सकते हैं कि किस कंपनी कारें कितनी महंगी होने वाली हैं।

हुंडई

देश की दूसरी बड़ी पैसेंजर कार कंपनी हुंडई भी अपनी कारों के दाम बढ़ाने वाली है। एक जनवरी से हुंडई की कारें एक लाख रूपए तक महंगी हो जाएंगी। हुंडई ने भी दाम बढ़ाने की वजह लागत और कच्चे माल की कीमतों का बढ़ना बताय है।

टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स भी लागत और कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से दाम बढ़ाने वाली है। टाटा की कारें 01 जनवरी 2017 से महंगी हो जाएंगी। इन के दाम 5000 रूपए से 25,000 रूपए तक बढ़ेंगे।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर   
टोयोटा भी कारों के दाम बढ़ाने वाली है। कंपनी की घोषणा के मुताबिक भारत में मौजूद टोयोटा कारें 01 जनवरी से तीन फीसदी तक महंगी हो जाएंगी। दिसंबर में बिक्री के अच्छे आंकड़े पाने के लिए कंपनी ने रिमेंमबर दिसंबर कैंपेन भी चलाया हुआ है। इस में इनोवा क्रिस्टा पर अच्छे ऑफर्स मिलेंगे।

फॉक्सवेगन इंडिया
जर्मन कार कंपनी फॉक्सवेगन की कारें भी नए साल में महंगी तीन फीसदी महंगी होने वाली हैं। इन में कॉम्पैक्ट सेडान एमियो के अलावा पोलो जीटीआई भी शामिल है। कीमतों में इजाफा मॉडल और वेरिएंट के अनुसार होगा।

निसान ग्रुप इंडिया
भारत में निसान समूह निसान और डैटसन ब्रांड के तहत कारें बेचता है। नए साल में निसान की कारें 30 हजार रूपए तक महंगी होने की संभावना है।

मर्सिडीज़ इंडिया
जर्मन लग्ज़री कार कंपनी मर्सिडीज़ की सभी कारें नए साल में महंगी होने जा रही हैं। कंपनी की योजना कारों के दाम मॉडल और वेरिएंट के अनुसार दो फीसदी तक बढ़ाने की है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience