• English
  • Login / Register

महिन्द्रा ने लाॅन्च की अपनी काॅम्पेक्ट एसयूवी TUV 300, कीमत 6.90 लाख रूपए

प्रकाशित: सितंबर 10, 2015 02:20 pm । khan mohd.

  • 17 Views
  • 15 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

महिन्द्रा ने आज अपनी काॅम्पेक्ट एसयूवी (SUV) TUV 300 को लाॅन्च कर दिया जिसकी कीमत 6.90 लाख रूपए (एक्सशोरूम, पूणे) रखी गई है। TUV 300 एक 7-सीटर काॅम्पेक्ट एसयूवी है जो पूरी तरह से एसयूवी सेग्मेंट में भी शामिल की जा सकती है। महिन्द्रा ने इसके 7 वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध कराए हैं।

TUV 300 पूरी तरह बाॅक्सी डिज़ाइन लिए नज़र आती है जिसे बैटल टैंक (युद्ध में इस्तेमाल होने वाले टैंक) की तर्ज पर बनाया गया है। फ्रंट में बड़े हैडलेम्प्स और वर्टिकल ग्रिल पर क्रोम ट्रिटमेंट काफी आकर्षक है। आकर्षक लुक देने के लिए चौकोर फोग लेम्प के साथ चंकी बोनट दिया गया है। साइड प्रोफाइल एकदम सामान्य है जिसपर कोई कर्व लाइन या बेज़ मौजूद नहीं है, वहीं हैडलेम्प्स से टेललेम्प तक शोल्डर लाइन दी गई है। ब्लैक कलर स्कीम में बी और डी पिलर के साथ रूफ रेल्स व अलाॅय व्हील साइड प्रोफाइल को पूरा करते हैं। एक मुख्य आकर्षण के तौर पर रियर पार्ट में एक स्पेयर व्हील लगाया गया है, वहीं कांच एरिया थोड़ा छोटा दिया गया है।

इंटिरियर में ब्लैक और ब्रिज का मेल रखा गया है, वहीं लुभाने के लिए सिल्वर का इस्तेमाल भी हुआ है। डैशबोर्ड बिलकुल नया है, वहीं टाॅप वेरिएंट में सुरक्षा के लिए सभी तरह के बेल्ट दिए गए हैं। मनोरंजन के लिए स्टूरियो के साथ यूएसबी (USB), ब्लूटूथ और एयूएक्स-आईएन (Aux-In) कनेक्ट करने की सुविधा दी गई है जिनके कंट्रोल बटन स्टेरिंग व्हील पर मौजूद हैं। TUV 300 का सबसे खास बात इसमें 7 सीटर केपेसिटी है जो काॅम्पेक्ट एसयूवी सेग्मेंट में पहली बार है, हालांकि ‘+2’ सीट केवल बच्चों के लिए ही आरामदायक साबित होती है।

इंजन की बात करें तो टीयूवी 300 में 1.5-लीटर 3 सिलेण्डर एमहवाॅक80 (mHawk80) इंजन इस्तेमाल किया गया है जो 84बीएचपी (bhp) पावर के साथ 230एनएम (Nm) टाॅर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मेनुअल के साथ आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स भी दिए गए हैं, वहीं एआरएआई (ARAI) के अनुसार इस कार का माइलेज 18.49 किमी प्रति लीटर आंका गया है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Mahindra TUV 3OO पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience