Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा बीई 6 पैक वन vs हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक स्मार्ट: 19 लाख रुपये में कौनसी इलेक्ट्रिक कार खरीदें?

प्रकाशित: फरवरी 14, 2025 10:12 am । स्तुतिमहिंद्रा बीई 6

महिंद्रा बीई 6 पैक वन और क्रेटा इलेक्ट्रिक स्मार्ट वेरिएंट की कीमत लगभग एक जैसी है और इन दोनों वेरिएंट में एक जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इनमें से कौनसी इलेक्ट्रिक कार को चुनें, जानेंगे इसके बारे में आगे

महिंद्रा बीई 6 और हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक भारत में लॉन्च हो चुकी है। इन दोनों इलेक्ट्रिक कार की कीमत लगभग एक जैसी है। बीई 6 कार के बेस वेरिएंट पैक वन की कीमत क्रेटा इलेक्ट्रिक के बेस से ऊपर वाले स्मार्ट वेरिएंट के लगभग बराबर है। इन दोनों में से किस वेरिएंट को चुनना है बेहतर ऑप्शन, जानेंगे इसके बारे में आगे:

प्राइस

महिंद्रा बीई 6 पैक वन

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक स्मार्ट

18.90 लाख रुपये

18.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री)

*सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार है।

महिंद्रा बीई 6 के बेस वेरिएंट पैक वन की कीमत हुंडई क्रेटा के बेस से ऊपर वाले स्मार्ट वेरिएंट से 9,000 रुपये कम है। इसमें चार्जर और इंस्टॉलेशन कॉस्ट शामिल नहीं की गई है जो दोनों इलेक्ट्रिक कार के लिए अलग-अलग देनी होगी।

साइज

साइज

महिंद्रा बी6

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

अंतर

लंबाई

4371 लीटर

4340 लीटर

+ 31 मिलीमीटर

चौड़ाई

1907 लीटर

1790 लीटर

+ 180 मिलीमीटर

ऊंचाई

1627 लीटर

1655 लीटर

(- 28 मिलीमीटर)

व्हीलबेस

2775 लीटर

2610 लीटर

+ 165 मिलीमीटर

ग्राउंड क्लियरेंस

207 लीटर

200 लीटर

+ 7 मिलीमीटर

फ्रंक (बोनट के नीचे की स्टोरेज स्पेस)

45 लीटर

22 लीटर

+ 23 लीटर

बूट स्पेस

455 लीटर

433 लीटर

+ 22 लीटर

महिंद्रा बीई 6 कार हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के मुकाबले ज्यादा बड़ी है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस भी ज्यादा है और इसमें बूट और फ्रंक स्पेस भी ज्यादा मिलती है।

जबकि, क्रेटा इलेक्ट्रिक की ऊंचाई बीई 6 से ज्यादा है, ऐसे में इसमें ऊंचे कद वाले पैसेंजर कंफर्टेबल होकर बैठ पाते हैं।

बैटरी पैक, मोटर और रेंज

इन दोनों इलेक्ट्रिक कार के बेस वेरिएंट में छोटा बैटरी पैक ऑप्शन दिया गया है जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है:

महिंद्रा बीई 6 पैक वन

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक स्मार्ट

बैटरी पैक

59 केडब्ल्यूएच

42 केडब्ल्यूएच

इलेक्ट्रिक मोटर

1

1

पावर

231 पीएस

135 पीएस

टॉर्क

380 एनएम

200 एनएम

सर्टिफाइड रेंज

557 किलोमीटर

390 किलोमीटर

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील-ड्राइव

फ्रंट-व्हील-ड्राइव

क्रेटा इलेक्ट्रिक के मुकाबले बीई 6 कार में बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। यह गाड़ी क्रेटा ईवी की तुलना 167 किलोमीटर की ज्यादा रेंज देती है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर क्रेटा ईवी के स्मार्ट वेरिएंट के मुकाबले 96 पीएस की ज्यादा पावर और 180 एनएम का ज्यादा टॉर्क देती है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा बीई 6 पैक टू वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, जानिए यहां

फीचर

महिंद्रा बीई 6 पैक वन

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक स्मार्ट

एक्सटीरियर

  • डुअल-पॉड ऑटो एलईडी हेडलाइट

  • एलईडी टेललाइट

  • 18-इंच एयरोडायनामिक डिजाइन व्हील्स

  • ब्लैक बॉडी क्लैडिंग

  • फ्रंक (फ्रंट स्टोरेज स्पेस)

  • एस्कॉर्ट फंक्शन के साथ ऑटो एलईडी हेडलाइट

  • 17-इंच एयरोडायनामिक डिज़ाइन अलॉय व्हील

  • एलईडी टेललाइट

  • आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम) पर एलईडी टर्न इंडिकेटर्स

  • एक्टिव एयर फ्लैप्स

  • रूफ रेल्स

  • लाइटिंग के साथ फ्रंट स्टोरेज (फ्रंक)

इंटीरियर

  • फ़ैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • मैनुअल एडजस्टेबल ड्राइवर सीट हाइट

  • 2-स्टेप रिक्लाइनिंग रियर सीट

  • फ़ैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • सभी सीटों के लिए हाइट एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • मैनुअल एडजस्टेबल ड्राइवर सीट हाइट

  • 2-स्टेप रिक्लाइन फ़ंक्शन के साथ 60:40 फ़ोल्डेबल रियर सीट

  • कूल्ड स्टोरेज स्पेस के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट

  • कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • रियर विंडो सनशेड

कंफर्ट

  • 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • रियर वेंट्स, पेट मोड और कैंप मोड के साथ ऑटो एसी

  • टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • कूल्ड सेंटर कंसोल स्टोरेज स्पेस

  • फ्रंट और रियर सीट पैसेंजर के लिए 65-वाट टाइप-सी फोन चार्जिंग पोर्ट

  • क्रूज कंट्रोल

  • डे/नाइट आईआरवीएम

  • 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले

  • डे/नाइट इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम)

  • रियर वेंट्स के साथ ड्यूल -जोन ऑटो एसी

  • क्रूज कंट्रोल

  • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • ऑटो फोल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • फ्रंट व रियर पैसेंजर के लिए टाइप-सी यूएसबी चार्जर

  • फ्रंट पैसेंजर के लिए 12वोल्ट पावर आउटलेट

  • टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

इंफोटेनमेंट

  • 12.3-इंच की टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • 6 स्पीकर (दो ट्वीटर सहित)

  • 10.25-इंच टचस्क्रीन

  • 6 स्पीकर साउंड सिस्टम

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • इन-कार पेमेंट

सेफ्टी

  • 6 एयरबैग

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक

  • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (ईपीबी)

  • ड्राइवर ड्राउजीनेस अलर्ट

  • सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा

  • रेन सेंसिंग वाइपर

  • वर्चुअल इंजन साउंड

  • लो टायर प्रेशर इंडिकेटर

  • 6 एयरबैग

  • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (ईपीबी)

  • ईएससी

  • व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम)

  • हिल-स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • ऑल फोर डिस्क ब्रेक

  • सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • बर्गलर अलार्म

  • रियर डिफॉगर

  • रियर पार्किंग कैमरा

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • रियर वाइपर और वॉशर

  • वर्चुअल इंजन साउंड

बीई 6 और क्रेटा इलेक्ट्रिक के दोनों वेरिएंट में ऑटो एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेललाइट, फ्रंक, फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री और 2-स्टेप रिक्लाइनिंग रियर सीटें दी गई हैं। इनमें 6 स्पीकर, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, 6 एयरबैग, ईपीबी रियर पार्किंग कैमरा और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक जैसे फीचर कॉमन मिलते हैं।

क्रेटा इलेक्ट्रिक स्मार्ट वेरिएंट में एक्टिव एयर फ्लैप, सेंटर कंसोल में कूल्ड स्टोरेज स्पेस, ड्यूल-जोन ऑटो एसी और इन-कार पेमेंट जैसे फीचर दिए गए हैं जो महिंद्रा बीई 6 पैक वन वेरिएंट में नहीं मिलते हैं।

वहीं, महिंद्रा बीई 6 पैक वन वेरिएंट में बड़े 18-इंच अलॉय व्हील और ड्राइवर डिस्प्ले और ड्राइवर ड्राउजिनेस डिटेक्शन जैसे फीचर दिए गए हैं जो क्रेटा इलेक्ट्रिक स्मार्ट में नहीं मिलते हैं।

कौनसा वेरिएंट खरीदें?

महिंद्रा बीई 6 पैक वन और हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक स्मार्ट में एक जैसे फीचर दिए गए हैं, लेकिन बीई 6 कार साइज के मामले में ज्यादा बड़ी है और इसकी डिजाइन भी बेहद आकर्षक है। इसमें ज्यादा बूट और फ्रंक स्पेस मिलती है जिससे इसमें लंबे सफर के हिसाब से अच्छा खासा सामान रखा जा सकता है। हुंडई क्रेटा के मुकाबले इसमें बड़ा बैटरी पैक और ज्यादा पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिससे यह एक बेहतर चॉइस साबित होती है।

जैसा कि हमारे फर्स्ट-ड्राइव रिव्यू में बताया गया है, बीई 6 कार में रियर सीट स्पेस कम मिलती है, ऐसे में इसमें एवरेज साइज पैसेंजर के मुकाबले लंबे कद वाले पैसेंजर को बैठने में थोड़ी असुविधा होती है। रियर सीट कंफर्ट के मामले में क्रेटा इलेक्ट्रिक ज्यादा बेहतर ऑप्शन है। चूंकि क्रेटा में ट्रेडिशनल एसयूवी डिजाइन दी गई है, ऐसे में इसमें बेहतर हेडरूम स्पेस भी मिलता है जिससे इसमें लंबे कद वाले पैसेंजर आराम से बैठ सकते हैं।

यह भी देखें: हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक ऑन रोड प्राइस

Share via

महिंद्रा बीई 6 पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत