• English
    • Login / Register

    भारत में जल्द लॉन्च होगी लेम्बॉर्गिनी ह्यूराकेन कन्वर्टिबल

    प्रकाशित: दिसंबर 02, 2015 03:23 pm । manishलैम्बॉर्गिनी ह्यूराकन

    • 15 Views
    • Write a कमेंट

    हाल ही में इटैलियन कार मेकर लेम्बॉर्गिनी ने ह्यूराकेन एलपी580-2 को भारतीय बाजार में उतारा था। अब कंपनी एक और शानदार स्पोर्ट्स कार को उतारने वाली है, जो ह्यूराकेन का स्पाइडर वेरिएंट है।  ह्यूराकेन स्पाइडर एलपी 610-4 कन्वर्टिबल कार है। यानी इसकी छत को आप खोल सकेंगे।

    लेम्बॉर्गिनी दिल्ली ने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर फोटो पोस्ट कर इसकी झलकियां दिखाई हैं। इस सुपर कार के डिजायन को बरकरार रखते हुए सॉफ्ट टॉप रूफ को बेहद हल्के मैटेरियल से तैयार किया गया है। कार की रूफ को 50 किलोमीटर प्रति घंटा से कम की रफ्तार पर खोला जा सकता है। इसे खुलने में 18 सेकंड का वक्त लगेगा।

    इंजन की बात करें तो इस सुपरकार में 5.2-लीटर का वही वी-10 इंजन है जो इसके हार्ड टॉप वर्जन में दिया गया है। यह 610 पीएस की पावर और 560 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें सेवन स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन दिया गया है। कार के चारों पहियों को बराबर पावर मिलती है। ह्यूराकेन स्पाइडर 0 से 100 की रफ्तार 3.2 सेकंड में पकड़ सकती है। कारकी टॉप स्पीड 324 किलोमीटर प्रतिघंटा है। कंपनी का दावा है कि यह कार 8.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

    अधिक पढ़ें : लेम्बोर्गिनी ह्यूराकेन एलपी580-2 आरड्ब्ल्यूडी लाॅन्च, कीमत 2.99 करोड़ रूपए

    was this article helpful ?

    लैम्बॉर्गिनी ह्यूराकन पर अपना कमेंट लिखें

    ट्रेंडिंग कूपे कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience