• English
    • Login / Register

    लैम्बॉर्गिनी 22 सितंबर को लॉन्च करेगी हुराकेन एवियो

    प्रकाशित: सितंबर 12, 2016 12:41 pm । arunलैम्बॉर्गिनी ह्यूराकन

    • 13 Views
    • Write a कमेंट

    भारत में सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बिकने वाली सुपरकार लैम्बॉर्गिनी जल्द हुराकेन का स्पेशल लिमिटेड एडिशन एवियो लाने वाली है। एवियो को 22 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। एविएशन थीम पर तैयार एवियो की दुनियाभर में सिर्फ 250 यूनिट ही तैयार की जाएंगी।
    Avio
    लैम्बॉर्गिनी के मुताबिक एवियो एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग के समृद्ध इतिहास की झलक को खुद में समेटे आएगी। इसमें ग्राहकों को पांच नए कलर चुनने का विकल्प मिलेगा।  इन में ग्रे कलर के तीन शेड, मैट ब्लू और मैट ग्रीन कलर शामिल हैं। बॉडी में रेसिंग पट्टी दी गई है, बंपर, स्कर्टिंग और बॉडी में नीचे की तरफ कंट्रास्ट कलर ट्रीटमेंट मिलेगा। दरवाजों पर 'एल 63' की बैज़िंग मिलेगी, जो 1963 में लैम्बॉर्गिनी की स्थापना को दर्शाती है।
    Avio
    पेंट और बॉडी पर कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट के अलावा कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। न ही इसमें किसी तरह की परफॉर्मेंस किट दी गई है। हालांकि बॉडी ट्रीटमेंट इस सुपरकार को काफी आकर्षक बना देता है।
    Avio
    एवियो के इंटीरियर यानी केबिन में भी कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। इन्हें स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही रखा गया है। हालांकि सीटों पर 'एल 63' की बैज़िंग और स्पेशल एडिशन वाली खास नबंर प्लेट मिलेगी, जिसमें दर्ज होगा कि दुनिया में बिकीं 250 में से आपकी कार कौन से नंबर की है।
    Avio Inside
    हुराकेन का केबिन काफी आकर्षक है, यह किसी फाइटर जेट जैसा अहसास देता है। खासकर इसके कंसोल में लगा रेड इंजन बटन, जिसको दबाते ही यह सुपरकार स्टार्ट हो जाती है।
    Avio Top
    इंजन की बात करें तो हुराकेन एवियो में 5.2 लीटर का वी-10 इंजन दिया गया है। यह इंजन 610 पीएस की पावर और 560 एनएम का टॉर्क देता है। 0 से 100 की रफ्तार पाने में इसे 3.2 सेकंड लगते हैं। इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह इंजन सेवन स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। यह ऑल व्हील ड्राइव कार है। 
    Avio
    एवियो हुराकेन का चौथा वेरिएंट है, जिसे भारत में भी बेचा जाएगा। हुराकैन कूपे,रोडस्टर और रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट में उपलब्ध है। कीमत का फिलहाल तो पता नहीं चला है लेकिन यह स्टैंडर्ड हुराकेन से ज्यादा ही होगी। स्टैंडर्ड हुराकेन की कीमत 3.5 करोड़ रूपए है।  

    was this article helpful ?

    लैम्बॉर्गिनी ह्यूराकन पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कूपे कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience