किआ ईवी6 फेसलिफ्ट ऑटो एक्सपो 2025 में हुई शोकेस
- 252 Views
- Write a कमेंट
किआ ईवी6 फेसलिफ्ट में 84 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसके जरिए यह गाड़ी 650 किलोमीटर तक की रेंज देगी
-
किआ ईवी6 फेसलिफ्ट से भारत में 2024 की पहली तिमाही में पर्दा उठा था।
-
इसमें ट्राएंगुलर डिजाइन वाली नई हेडलाइट और एलईडी डीआरएल्स, और नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
-
केबिन में नया स्टीयरिंग व्हील और कर्व्ड ट्रिम हाउसिंग दी गई है जिसमें दो डिजिटल डिस्प्ले मिलते हैं।
-
इस गाड़ी में दो 12.3 इंच स्क्रीन, हेडअप डिस्प्ले और 15वाट वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए हैं।
-
फेसलिफ्ट ईवी6 कार में 7 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
-
किआ ईवी6 फेसलिफ्ट की कीमत 63 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
किआ ईवी6 भारत में 2022 से बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसे अब तक कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला है। लेकिन, अब कंपनी नई किआ ईवी6 फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इस गाड़ी से ऑटो एक्सपो 2025 में पर्दा उठ गया है। फेसलिफ्ट किआ ईवी6 की बुकिंग भी शुरू हो गई है। भारत में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को मार्च 2025 में लॉन्च किया जाएगा। 2025 किआ ईवी6 में क्या कुछ मिलेगा ख़ास जानेंगे इसके बारे में आगे :-
एक्सटीरियर
किआ ईवी6 मौजूदा मॉडल लुक्स में काफी दमदार है, लेकिन अब फेसलिफ्ट किआ ईवी6 कार अपनी स्लीक हेडलाइट और ट्राएंगुलर एलईडी डीआरएल्स के साथ ज्यादा शार्प नजर आती है। इस गाड़ी के फ्रंट बंपर की डिजाइन एकदम नई है, इसमें शार्प कट और क्रीज लाइन दी गई हैं जो इस इलेक्ट्रिक कार को दमदार लुक दे रही हैं।
राइडिंग के लिए इसमें 19-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार में पीछे की तरफ कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इंटीरियर
फेसलिफ्ट किआ ईवी6 कार की डैशबोर्ड डिजाइन और सेंटर कंसोल मौजूदा मॉडल जैसा है। केबिन के अंदर इसमें ड्यूल-टोन कलर थीम के साथ नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें कर्व्ड पैनोरमिक ट्रिम हाउसिंग दी गई है जिसमें टचस्क्रीन और ड्राइवर डिस्प्ले पोजिशन किया गया है। इस गाड़ी में सेंटर कंसोल पर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
फीचर व सेफ्टी
मौजूदा किआ ईवी6 की तरह इसका फेसलिफ्ट मॉडल भी फीचर लोडेड है। इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले और 12 इंच का हेडअप डिस्प्ले (एचयूडी) दिया गया है। इस गाड़ी में 15वाट वायरलेस फोन चार्जर, ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) बेस्ड नेविगेशन और डिजिटल की फीचर भी मिलता है।
सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा, और फ्रंट, रियर व साइड पार्किंग सेंसर दिए गए हैं। इसमें लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत फ्रंट कोलिजन अवॉयडेंस सिस्टम और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर शामिल हैं।
बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर व रेंज
फेसलिफ्ट किआ ईवी6 कार में 84 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-
बैटरी पैक |
84 केडब्ल्यूएच |
पावर |
325 पीएस |
टॉर्क |
605 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज |
650 किलोमीटर |
प्राइस व कंपेरिजन
भारत में मौजूदा किआ ईवी6 की कीमत 60.96 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। 2025 किआ ईवी6 कार की प्राइस मौजूदा मॉडल के मुकाबले थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है। सेगमेंट में फेसलिफ्ट ईवी6 का मुकाबला हुंडई आयोनिक 5, मर्सिडीज बेंज ईक्यूए, वॉल्वो सी40 रिचार्ज और बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 से रहेगा।