• English
  • Login / Register

इंडोनेशिया आॅटो शो में दिखी मारूति सुजु़की की हाईब्रिड टेकनोलाॅजी

प्रकाशित: अगस्त 21, 2015 06:50 pm । manish

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

कुछ समय पहले ही हमने मारूति सुजु़की सियाज़ के हाईब्रिड वर्जन को जल्द ही लाॅन्च करने की खबर छापी थी लेकिन अब तक कंपनी की ओर से किसी भी आॅफिशियल खबर जारी नहीं की गई है। अब इंडोनेशिया आॅटो मोटर शो-2015 में मारूति सुजु़की ने अपनी हाईब्रिड टेकनोलाॅजी को दिखाया है। संभावना जताई जा रही है कि अब सियाज़ का यह हाईब्रिड वर्जन जल्दी ही लाॅन्च किया जाएगा, साथ ही यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि यह माॅडल सियाज के डीज़ल वेरिएंट की जगह लेगा, लेकिन कंपनी के किसी भी स्टेटमेंट के बिना कुछ भी कह पाना हमारे लिए मुश्किल होगा।

सियाज़ के इस हाईब्रिड वर्जन में 1.3-लीटर मल्टीजेट इंजन के साथ SHVS (स्मार्ट हाईब्रिड व्हीकल बाय सुजु़की) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें लिथियम-आयन बैट्री लगाई गई है, जो ब्रेक द्वारा चार्ज होती है, साथ ही अतिरिक्त टाॅर्क भी जनरेट करती है। अब यह हाईब्रिड वर्जन सियाज़ के पिछले वेरिएंट के 26 किमी प्रति लीटर के माइलेज़ के मुकाबले 28 से 30 किमी प्रति लीटर का बेहतर माइलेज निकाल पाने में सक्षम होगा। यह हाईब्रिड कार 88.5बीएचपी का पावर 4000आरपीएम पर देने के साथ ही 200एनएम का टाॅर्क जनरेट करेगी, वहीं इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 2.27bhp पावर के साथ 60Nm टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम होगी।

इसके अलावा, 2015-सियाज़ के एक्सटीरियर-इंटिरियर में मामूली बदलाव भी किए जाएंगे, वहीं संभावना है कि इसके पेट्रोल वेरिएंट में भी कुछ बदलाव किए जाएं। इस नए हाईब्रिड माॅडल की बिक्री भी मारूति के नए डीलरशिप ‘नेक्सा’ के जरिए ही की जाएगी, जहां हालही में लाॅन्च हुई ‘एस क्राॅस’ की बिक्री की जा रही है। वहीं मारूति डीलर्स सियाज़ के अपने पुराने स्टाॅक को खत्म करने के लिए ग्राहकों को 25,000 रुपए तक की छूट का आॅफर भी दे रहे हैं। वैसे तो कंपनी ने कीमतों का खुलासा नहीं किया है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि वेरिएंट के आधार पर नई सियाज हाईब्रिड माॅडल की कीमत पिछले वेरिएंट के मुकाबले 75,000 से लेकर 1.2 लाख रुपए तक ज्यादा हो सकती है।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience